Advertisement

इंटरनेट बैन, BNSS की धारा 163 लागू, स्कूल-कॉलेज बंद... मणिपुर में बिगड़ रहे हालात

मणिपुर के तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिसमें इम्फाल पूर्व और इम्फाल पश्चिम में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जबकि थौबल में बीएनएसएस की धारा 163 (2) के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. शिक्षा अधिकारियों ने घोषणा की है कि मणिपुर में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल और कॉलेज 11 और 12 सितंबर को बंद रहेंगे.

मणिपुर में लंबे समय से हिंसा जारी है (फाइल फोटो) मणिपुर में लंबे समय से हिंसा जारी है (फाइल फोटो)
बेबी शिरीन
  • इम्फाल,
  • 10 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

संघर्ष से जूझ रहे मणिपुर में शांति बहाली की मांग को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में इंटरनेट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है. तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है ताकि लोगों को अपने घरों से बाहर आने से रोका जा सके.

मणिपुर सरकार के गृह विभाग ने मंगलवार दोपहर 3 बजे से पांच दिनों के लिए राज्य में 'लीज लाइन्स, वीएसएटी, ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाओं सहित इंटरनेट और मोबाइल डेटा सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने' का आदेश जारी कर दिया है.'

Advertisement

सभी स्कूल-कॉलेज बंद

मणिपुर के तीन जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जिसमें इम्फाल पूर्व और इम्फाल पश्चिम में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जबकि थौबल में बीएनएसएस की धारा 163 (2) के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है. शिक्षा अधिकारियों ने घोषणा की है कि मणिपुर में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूल और कॉलेज 11 और 12 सितंबर को बंद रहेंगे.

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

मणिपुर में एक बार फिर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. स्थिति को काबू में करने के लिए दंगा नियंत्रण वाहनों के साथ आरएएफ को बुलाया गया है. प्रदर्शनकारियों ने सड़कें ब्लॉक कर दी हैं और पुलिस को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. लगातार पथराव हो रहा है. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दूसरी तरफ से पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे हैं.

Advertisement

मणिपुर में हिंसा का नया दौर

सितंबर के पहले हफ्ते से मणिपुर में हिंसा का वही रूप देखने को मिल रहा है जो 2023 में जुलाई, अगस्त के महीने में देखा गया था. ड्रोन से हवाई बमबारी से लेकर आरपीजी लॉन्च करने और अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल ने स्थिति को संवेदनशील बना दिया है. घाटी में हत्याओं के बाद कोओर्डिनेटिंग कमेटी की ओर से 'सार्वजनिक आपातकाल' की घोषणा की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement