Advertisement

RG Kar हॉस्पिटल रेप-मर्डर की जांच पर उठ रहे ये 3 सवाल, पुलिस और CBI रिपोर्ट के खिलाफ तेज हुआ प्रोटेस्ट

कोलकाता कांड को लेकर हाल ही में विरोध प्रदर्शन के तहत जूनियर डॉक्टरों ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय के गेट पर प्रतीकात्मक रूप से ताला लगा दिया था. आइए बताते हैं कि जांच पर कौन से 3 सवाल उठाए जा रहे हैं.

कोलकाता कांड को लेकर लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. (File Photo) कोलकाता कांड को लेकर लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं. (File Photo)
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 26 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

कोलकाता में ट्रेनी-डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और मर्डर के मामले में अब तक ट्रेनी डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. अब आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर सीबीआई पर मामले की जांच में देरी करने और अपराधियों को बचाने का आरोप लगा रहे हैं.

इसे लेकर पिछले कुछ दिनों में कई प्रदर्शन भी हो चुके हैं. हाल ही में विरोध प्रदर्शन के तहत जूनियर डॉक्टरों ने सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय के गेट पर प्रतीकात्मक रूप से ताला लगा दिया था. आइए बताते हैं कि जांच पर कौन से 3 सवाल उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

वकीलों ने क्यों वापस लिया नाम

पीड़ित पक्ष की तरफ से दो नामी-गिरामी वकील इस केस की पैरवी कर रहे थे, लेकिन अचानक उन्होंने अपना नाम इस केस से वापस ले लिया. पीड़िता परिवार की तरफ से सीनियर लॉयर बिकास रंजन भट्टाचार्य केस लड़ रहे थे, लेकिन अब वह इस केस को छोड़ चुके हैं. वहीं, एक और वकील वृंदा ग्रोवर की टीम भी 11 दिसंबर को केस से अलग हो चुकी है.

क्या कहीं और हुई वारदात

सबसे बड़ा सवाल FSL रिपोर्ट सामने आने के बाद खड़ा हो रहा है. फोरेंसिक रिपोर्ट में जो बातें दर्ज की गई हैं, उसके मुताबिक जिस सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत हुई, वहां आरोपी और पीड़िता के बीच संघर्ष के निशान मौजूद नहीं है. इस कारण यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या वारदात को कहीं और अंजाम दिया गया और उसके बाद लाश यहां लाकर फेंक दी गई.?

Advertisement

क्यों नहीं दर्ज किए गए मां के बयान

जानकारी के मुताबिक अब तक अभियोजन पक्ष के करीब 81 गवाहों में से 43 गवाहों की गवाहियां हो चुकी हैं. लेकिन सीबीआई ने अब तक इस मामले में पीड़ित ट्रेनी डॉक्टर की मां की गवाही भी दर्ज नहीं की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement