Advertisement

'जल्दबाजी में कुछ नहीं करेंगे', पहलवान बनाम बृजभूषण सिंह मामले में बोलीं मैरी कॉम

कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होगी. खेल मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया है, जो 4 हफ्ते में रिपोर्ट देगी. तब तक बृजभूषण शरण सिंह संघ के कामकाज से दूर रहेंगे. इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी बृजभूषण पर लगे आरोपों की जांच लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इसमें बॉक्सर मैरी कॉम और रेसलर योगेश्वर दत्त शामिल हैं.

मैरी कॉम ने कहा है कि जांच में जल्दबादी नहीं करेंगे मैरी कॉम ने कहा है कि जांच में जल्दबादी नहीं करेंगे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

रेसलर्स और कुश्ती संघ के बीच का 'दंगल' अब भी जारी है. हालांकि खेल मंत्री के साथ शुक्रवार देर रात तक चली दूसरे दौर की मैराथन बैठक के बाद खिलाड़ी धरना खत्म करने के लिए तैयार हो गए हैं. अब कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच होगी. खेल मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया है, जो 4 हफ्ते में रिपोर्ट देगी. तब तक बृजभूषण शरण सिंह संघ के कामकाज से दूर रहेंगे. इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने भी बृजभूषण पर लगे आरोपों की जांच लिए 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है. इसमें बॉक्सर मैरी कॉम और रेसलर योगेश्वर दत्त शामिल हैं.

Advertisement

मैरी कॉम ने आजतक से विशेष बातचीत में कहा है कि आरोप गंभीर हैं और समिति प्रेस को कोई भी बयान देने से पहले उचित प्रक्रिया का पालन करना चाहेगी. मैं सबसे पहले समिति के सदस्यों के साथ बैठकर कार्रवाई के बारे में चर्चा करूंगी. यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है इसलिए जल्दबाजी में कुछ नहीं करेंगे. हमें पहले पूरे मामले को समझने की जरूरत है, उसके बाद ही कोई मीडिया बयान देंगे. 

बता दें कि पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखकर मामले की जांच का आग्रह किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीटी उषा ने आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति का गठन किया था. समिति में मैरी कॉम, डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त और सहदेव यादव के नाम शामिल हैं. आईओए समिति की देखरेख मंत्रालय की एक अन्य समिति करेगी, हालांकि इस समिति के नामों की अभी तक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement

बीते 3 दिन से धरने पर थे खिलाड़ी 

बता दें कि दिल्ली में जंतर-मंतर पर तीन दिन से पहलवान धरना दे रहे थे. बुधवार को भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था. खिलाड़ियों का कहना था कि महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया जाता है. उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सरेआम पहलवानों के साथ अभद्रता करते हैं. गाली-गलौज की जाती है. पहलवानों का दावा है कि कुश्ती महासंघ नियमों के नाम पर रेसलर्स का उत्पीड़न कर रहा है. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग उठाई है. 

खेल मंत्रालय ने 72 घंटों में मांगा था जवाब

खेल मंत्रालय ने बुधवार रात ही कुश्ती महासंघ को स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए थे और 72 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा था. लखनऊ में 18 जनवरी से होने वाले कैंप को रद्द कर दिया था. दिल्ली महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया और खेल मंत्रालय को नोटिस भेजा था. शुक्रवार को तीसरे दिन कुश्ती महासंघ ने खेल मंत्रालय को अपना ऑफिशियल जवाब भेज दिया है. 

22 जनवरी को मीडिया से बात करेंगे बृजभूषण 

Advertisement

बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक सिंह ने बताया कि वह (बृज भूषण शरण सिंह) WFI की वार्षिक आम बैठक में 22 जनवरी को मीडिया को संबोधित करेंगे. हमने खेल मंत्रालय को अपना आधिकारिक बयान दे दिया है. जब तक हमारी एनुअल मीट नहीं हो जाती, तब तक मीडिया में कोई बयान नहीं देंगे. ये बैठक 22 तारीख को अयोध्या में होगी. माना जा रहा है कि बृजभूषण एनुअली मीटिंग में अपना पक्ष रखेंगे और आगे की स्थिति साफ करेंगे. बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण गोंडा से बीजेपी के विधायक हैं. जबकि बृजभूषण यूपी के गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं. बृजभूषण छह बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement