Advertisement

IRCTC: गर्मी की छुट्टियों में घूमने के साथ करें ज्योतिर्लिंगों समेत इन धार्मिक स्थलों के दर्शन, जानें खर्च

IRCTC Tour Package: गर्मियों की छुट्टी में अगर घूमने और धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का मूड बन रहा है तो रेलवे आपके लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आ रहा है. इस स्पेशल टूर पैकेज के माध्यम से रेलवे मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के तीर्थ स्थलों की यात्रा कराई जाएगी.

IRCTC tour package IRCTC tour package
संदीप आनंद
  • हाजीपुर,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

पर्यटन के क्षेत्र को बूस्ट करने के लिए IRCTC समय-समय पर कई टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. इन टूर पैकेज के माध्यम से यात्रियों को कम खर्च और बजट में देश-विदेश के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों का मौका मिलता है. इसी कड़ी में बिहार और पूर्वी भारत के लोगों को ज्योतिर्लिंगों के साथ देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का दर्शन कराने के लिए भारतीय रेलवे एक स्पेशल तीर्थ पैकेज लेकर आ रहा है. 

Advertisement

इन धार्मिक स्थलों के दर्शन करने का अवसर

रेलवे ने बताया कि पूर्वी भारत के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए पहली बार ट्रेन से ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए स्पेशल यात्रा पैकेज को बनाया गया है. जल्द ही 'देखो भारत देखो' के तहत भारत गौरव नाम से ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. बिहार और पूर्वी भारत के लोगों को उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओनकेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, नासिक के त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ सोमनाथ ज्योतिर्लिंग और शिरडी के साईं बाबा के दर्शन भी कराए जाएंगे. इसके अलावा यात्रियों को गुजरात के मशहूर स्टैचू ऑफ यूनिटी का भी दीदार कराया जाएगा. 

जानें कितना है किराया?

11 रात और 12 दिन वाले इस टूर पैकेज की बुकिंग भी शुरू हो गई है. इस टूर पैकेज में ट्रेन की यात्रा के अलावा बस यात्रा, होटल से लेकर नाश्ते -खाने का पूरा इंतजाम भी शामिल है. यात्रियों को 3 अलग-अलग श्रेणियों में बुकिंग का विकल्प दिया गया है. यात्री अपनी सुविधानुसार किसी भी श्रेणी का टिकट बुक करा सकेंगे. यात्री  20060 रुपये में बजट श्रेणी, 31800 में स्टेंडर्ड और 41600 रुपये में कम्फर्ट क्लास की बुकिंग करा सकते हैं.

Advertisement

20 मई को इस ट्रेन की होगी शुरुआत

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी वीरेंदर कुमार ने बताया कि 20 मई को इस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. यह कोलकाता से होते हुए कियूल, बरौनी, समस्तीपुर,  मुज्जफ्फरपुर, पाटलिपुत्र, आरा बक्सर के बाद पंडित दिन दयाल उपाध्याय स्टेशनों से यात्रियों को लेकर भारत के अलग-अलग ज्योतिर्लिगों और धार्मिक स्थलों की यात्रा की तरफ निकल पड़ेगी. 11 रात और 12 दिन की अपनी यात्रा के साथ ये ट्रेन यात्रियों को उनके स्टेशनों पर वापस छोड़ती हुई वापस कोलकाता आ जाएगी.

यहां से करा सकते हैं बुकिंग

इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा के दौरान गाइड से लेकर सेक्योरिटी और और मेडिकल टीम का भी इंतजाम है. रेलवे का कहना है कि अगर इस यात्रा के लिए लोगों ने उत्साह दिखाया तो इस स्पेशल ट्रेन को आगे भी जारी रखा जाएगा. गर्मियों की छुट्टी में अगर घूमने के साथ धार्मिक स्थलों के दर्शन का आपका मूड बन रहा है तो आपके पास रेलवे के इस स्पेशल ट्रेन में बुकिंग का विकल्प खुला हुआ है. अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement