Advertisement

लड्डू-लट्ठमार से हुरंगा तक... मथुरा-वृंदावन में 10 दिन बरसेंगे होली के रंग, IRCTC से ऐसे करें बुकिंग

मथुरा, वृंदावन, बरसाना में विभिन्न तरह की होली मनाई जाती है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. अगर आप भी इस साल मथुरा-वृंदावन की खास होली देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी द्वारा टिकट बुकिंग कर सकते हैं. 

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाना है. होली के त्योहार का उत्साह लोगों में अभी से नजर आने लगा है. जब भी होली की बात होती है, हमारे ध्यान में मथुरा और वृंदावन की होली का ख्याल जरूर आता है. यहां पर होली का जश्न कई दिनों पहले ही शुरू हो जाता है.  मथुरा, वृंदावन, बरसाना में विभिन्न तरह की होली मनाई जाती है जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं. अगर आप भी इस साल मथुरा-वृंदावन की खास होली देखना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी द्वारा टिकट बुकिंग कर सकते हैं. 

Advertisement

आईआरसीटीसी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से मथुरा-वृंदावन की होली के बारे में जानकारी शेयर की है. इस वीडियो में आईआरसीटीसी द्वारा 17 से 26 मार्च के बीच मथुरा-वृंदावन में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग तरह के होली कार्यक्रमों की जानकारी दी है. नीचे देखें 17 से 26 मार्च तक मथुरा-वृंदावन में कहां-कहां खेली जाएगी होली-

  • लड्डू होली- 17 मार्च, श्रीजी मंदिर, बरसाना (मथुरा)
  • लट्ठमार होली- 18 मार्च, बरसाना
  • लट्ठमार होली- 19 मार्च, नंनदगांव
  • फूलवाली होली- 20 मार्च, वृंदावन
  • छड़ीमार होली- 21 मार्च, गोकुल (मथुरा)
  • होलिका हदन- 24 मार्च
  • होली- 25 मार्च
  • हुरंगा होली- 26 मार्च, दाऊजी मंदिर, बलदेव, मथुरा

कैसे बुक करें टिकट?

  • आईआरसीटीसी ऐप खोलें या irctc.co.in पर जाएं.
  • अब 'बुक योर टिकट' विकल्प पर जाएं.
  • बोर्डिंग और गंतव्य स्टेशन चुनें.
  • अपनी यात्रा की तारीख चुनें.
  • किस क्लास में ट्रैवल करना चाहते हैं वह चुनें और  'सबमिट' पर क्लिक करें.
  • अब अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • कैप्चा भरते हुए 'सबमिट' पर क्लिक करें. 
  • नया पेज खुलेगा जांचें कि आपकी पसंदीदा ट्रेन में सीटें उपलब्ध हैं या नहीं.
  • यदि सीटें उपलब्ध हों तो 'book now' विकल्प पर क्लिक करें.
  • टिकट बुक करने के लिए यात्री विवरण सहित सभी आवश्यक विवरण दें.
  • अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
  • अपने पसंदीदा भुगतान मोड, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके टिकट के लिए भुगतान करें.
  • भुगतान करते ही टिकट बुक हो जाएंगे और आपके फोन और ईमेल आईडी पर टिकट के डिटेल्स आ जाएंगे. 
  • IRCTC वेबसाइट और ऐप के अलावा, भारत में यूजर्स Paytm, Google Pay, MakeMyTrip, ClearTrip, RailYatri, ComfirmTicket और कई अन्य एग्रीगेटर्स के माध्यम से भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं.
     

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement