Advertisement

Tour Package: भारत के ठंडे रेगिस्तान की करें सैर, लद्दाख घूमने के लिए IRCTC लाया ये खास टूर पैकेज, जानें किराया

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम Incredible Ladakh with IRCTC है, जो लेह और फिर नुब्रा-तुर्तक-थांग जीरो प्वाइंट घुमाकर फिर नुब्रा में वापसी और पैंगोंग लेक घुमते हुए फिर लेह पहुंचेंगे. इस टूर की शुरुआत 15 अगस्त से होगी.

Ladakh Tour Package Ladakh Tour Package
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

Land of the passes से मशहूर लद्दाख हमेशा से ही यात्रियों की पसंदीदा जगहों में से एक रहा है. आईआरसीटीसी के 07 रात और 08 दिनों की यात्रा के खास टूर पैकेज में आपको शाम घाटी, लेह, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग ले जाया जाएगा. आप भी आईआरसीटीसी के लद्दाख टूर पैकेज के जरिए मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं. आइये जानते हैं इसकी डिटेल.

Advertisement

इस पैकेज का नाम Incredible Ladakh with IRCTC है. जो लेह से शाम घाटी फिर लेह और फिर नुब्रा-तुर्तक-थांग जीरो प्वाइंट घुमाकर फिर नुब्रा में वापसी और पैंगोंग लेक घुमते हुए फिर लेह पहुंचेंगे. इस टूर की शुरुआत 15 अगस्त से शुरू होगी. आने-जाने के लिए फ्लाइट की व्यवस्था होगी और तीन स्टार होटल में रुकवाया जाएगा. इस दौरान नाश्ते, खाने और रात के खाने की व्यवस्था भी आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.

लेह में मंत्रा कॉटेज, ज़ीफ़र होटल, कैपिटल होटल या इसके जैसे होटल में रुकवाया जाएगा. वहीं, नुब्रा में कोरा घाटी/मंत्र शिविर या इसके समान जगह में स्टे करवाया जाएगा और पैंगोंग में लुंबिनी कैंप, अल्पाइन ग्लो कैंप, कोरा कॉटेज जैसी किसी जगह पर रोका जाएगा. फ्लाइट की बात करें तो चंडीगढ़ से एयर इंडिया की फ्लाइट के जरिए लेह तक पहुंचाया जाएगा, जो सुबह साढ़े दस बजे की होगी और 11.20 पर लेह पहुंचाएगी. वापसी में 22 अगस्त को लेह से चंडीगढ़ तक की एयर इंडिया फ्लाइट होगी.

Advertisement

किराया

Fare

इसके किराया की बात करें तो एस पैकेज के लिए 45,240 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, दो लोग जाएंगे तो एक शख्स के 39,485 रुपये लगेंगे. तीन लोग होंगे तो एक इंसान के 38,685 रुपये और आपके साथ 11 साल तक का बच्चा है तो उसके 36,850 देने होंगे. यानी इस बच्चे के लिए अलग से बेड की व्यवस्था नहीं होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement