Advertisement

IRCTC के इस खास पैकेज से 9 दिन में घूमें हरिद्वार, वैष्‍णो देवी समेत कई स्‍थान, जानें किराया

IRCTC North India 2021 Package: आईआरसीटीसी दीवाली से पहले आपके लिए लेकर आया है 9 दिन और 8 रात का नॉर्थ दर्शन पैकेज, जिसमें आप ट्रेन (Indian Railway) से महज 8,505 रुपए में अमृतसर, हरिद्वार जैसे कई शहर घूम सकेंगे.

IRCTC Tourism Plan: IRCTC Tourism Plan:
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST
  • IRCTC लाया है धार्मिक शहरों का टूर पैकेज
  • हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, उज्‍जैन हैं पैकेज में शामिल

IRCTC North India 2021 Package: अगर आप अपने परिवार के साथ दीवाली, भाई दूज के मौके पर घूमने के लिए प्‍लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए बेहद शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इसमे आपको 9 दिन और 8 रात की यात्रा करने का मौका मिलेगा. एक व्‍यक्ति का किराया महज 8,505 रुपए होगा.

खास बात ये है कि यह पैकेज उन लोगों के लिए प्‍लान किया गया है, जो धार्मिक जगह जाना पसंद करते हैं. जो शहर इस खास "नॉर्थ दर्शन पैकेज' में शामिल हैं, उनमें हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर, उज्‍जैन शामिल हैं.

Advertisement

इस बारे में पूरी जानकारी आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट (www.irctctourism.com) पर मिलेगी. वहीं नजदीकी पर्यटक सुविधा केंद्र पर जाकर भी आप टिकट बुक करवा सकते हैं. इस पैकेज का नाम Uttar Darshan (WZPSTT10) है. ट्रेन 31 अक्‍टूबर 2021 को राजकोट से सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर चलेगी. इसमें आपको ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर की सुविधा भी मिलेगी. स्‍लीपर का किराया 8,505 रुपये तो AC 3 का किराया 14,175 है. पांच साल के ऊपर के बच्‍चों का टिकट लगेगा. 

इन शहरों से शुरू होगी यात्रा: राजकोट जंक्शन, सुरेंद्र नगर, वीरमगाम, मेहसाणा, कलोल, साबरमती, आनंद, छायापुरी, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा. 

जानें टूर के बारे में हर डिटेल  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement