Advertisement

IRCTC: सस्ते में 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका, रेलवे लाया ये शानदार पैकेज, जानें डिटेल

आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक, इस पैकेज के जरिए 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका है. ये यात्रा जयपुर से शुरू होगी. एक शख्स के लिए इसका कम से कम किराया 21390 रुपये है. इस पैकेज में खाने-पीने और रहने की सुविधा मुफ्त में मिलेगी.

Somnath Mandir (File Photo) Somnath Mandir (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

भारतीय रेलवे के सहयोगी आईआरसीटीसी एक खास टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे. ये यात्रा 9 दिन की होगी. इसकी शुरुआत 4 फरवरी 2023 से होगी. साथ ही इसका किराया भी बेहद कम है. इसमें 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे. आइये जानते हैं इसकी पूरी डिटेल.

आईआरसीटीसी के ट्वीट के मुताबिक, इस पैकेज के जरिए 5 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका है. ये यात्रा जयपुर से शुरू होगी. एक शख्स के लिए इसका कम से कम किराया 21390 रुपये है. इस पैकेज में खाने-पीने और रहने की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. बता दें कि आईआरसीटीसी लिमिटेड इस पैकेज के तहत नासिक (त्रयंबकेश्वर), औरंगाबाद (ग्रिशेश्वर), पुणे (भीमाशंकर), द्वारका (नागेश्वर) जैसे दिव्य स्थानों की यात्रा को कवर करेगा. इसमें 3AC श्रेणी में भारत गौरव विशेष पर्यटक ट्रेन द्वारा "05 ज्योतिर्लिंग यात्रा" रेल टूर पैकेज चलाया जाएगा.

Advertisement

पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम: ज्योतिर्लिंग यात्रा
  • कितने दिन का टूर: 8रात/9दिन
  • तारीख: 4 फरवरी 2023
  • गंतव्य: जयपुर, नासिक, औरंगाबाद, पुणे, द्वारका, वेरावल
  • सीट: स्टैंडर्ड-300, सुपीरियर- 300 - बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग
  • प्वाइंट: जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, उदयपुर

किराया

Tour fare

इस पैकेज में स्टैंडर्ड कैटेगिरी में सिंगल व्यक्ति का किराया 27810 रुपये, डबल और ट्रिपल ऑक्युपेसी का किराया 21390 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सुपीरियर श्रेणी में सिंगल ऑक्युपेसी का किराया 31500 रुपये, डबल ऑक्युपेसी का किराया 24230 रुपये प्रति व्यक्ति है. इसके अलावा सुपीरियर कैटेगिरी में 5 से 11 साल तक बच्चे के लिए 21810 रुपये खर्च होगा. जबकि स्टैंडर्ड में 19260 रुपये प्रति का खर्चा आएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement