Advertisement

रजवाड़ों का शहर राजस्थान घूमने का मौका, जयपुर-पुष्कर-उदयपुर समेत इन जगहों की करें सैर, ये रही टूर पैकेज की डिटेल

IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज का नाम Royal Rajasthan है. इस ट्रिप की शुरुआत चेन्नई से होगी. जिसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं बुकिंग डिटेल्स.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST

IRCTC ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको एक साथ जयपुर, जोधपुर सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. ये ट्रिप 6 रात और 7 दिनों की होगी. जिसमें आपके रहने, खाने और घूमने का खर्च पैकेज में शामिल होगा. तो चलिए जानते हैं कितना आएगा खर्च.

यहां जाने पैकेज डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम Royal Rajasthan है. इस ट्रिप की शुरुआत चेन्नई से होगी. जिसमें आपको एक साथ कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. 

Advertisement

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
आईआरसीटीसी का ये पैकेज 06 रात और 07 दिनों का होगा. इस ट्रिप में आपको बीकानेर, जयपुर, जैसलमेर, पुष्कर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा.इस पैकज की शुरुआत 22 सितंबर से होगी.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह टूर पैकेज 06 रात और 7 दिन के लिए होगी. 

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करने पर आपके 53,000 रुपये लगेंगे. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 45,000, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 42,000 लगेगा. इस ट्रिप में कोई 5 से 11 साल का बच्चा जाता  है तो उसके लिए अलग से 39,200 लगेंगे.  वहीं, अगर कोई  2 से 4 साल का बच्चा साथ जाता है तो उसके लिए आपको 35,000 रुपये लगेंगे.

यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 15-21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 8 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज कॉस्ट का एक भी रुपया नहीं दिया जाएगा.

Advertisement

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल या वॉट्सअप
9003140680
9003140682

इस लिंक से डायरेक्ट कर सकते हैं बुक

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement