Advertisement

बेंगलुरु से मैसूर तक कई शहर घूमने का मौका, IRCTC लाया ये खास टूर पैकेज, जानें किराया

Bangalore Tour Package: इस पैकेज की बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं.

IRCTC tour package IRCTC tour package
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) बेंगलुरु, ऊटी, कुर्ग और मैसूर के लिए विशेष हवाई पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम टूर ऑफ साउथ-वेस्टर्न वैली है. ये 5 रात और 6 दिन की यात्रा है. ये सफर भुवनेश्वर एयरपोर्ट से शुरू होगा.

इस टूर की शुरुआत 4 अप्रैल से होगी, जो 9 अप्रैल को खत्म होगी. पहले दिन भुवनेश्वर एयरपोर्ट से बेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. वहां पहुंचकर ऊटी के लिए रवाना होंगे. ऊटी पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे. शाम को खुद आसपास की जगह घूम सकेंगे. इसके बाद रात में खाना और होटल में स्टे करेंगे.

Advertisement

दूसरे दिन सुबह नाश्ते के बाद पूरे दिन ऊटी के दर्शनीय स्थलों की यात्रा करेंगे. डोड्डाबेट्टा, बोटेनिकल गार्डन, रोज़ गार्डन, ऊटी झील इसमें शामिल है. टी फैक्ट्री भी जाएंगे. शाम को होटल वापसी और रात का खाना और आराम ऊटी में ही करेंगे.

तीसरे दिन सुबह नाश्ते के बाद होटल से निकलेंगे और कुर्ग जाएंगे. यात्रा के दौरान बायलुकुप्पे तिब्बतियन सेटलमेंट (स्वर्ण मंदिर), सबसे बड़ी तिब्बती बस्ती में सभी प्रमुख स्थान, दुबारे एलिफेंट कैंप देखेंगे. फिर होटल में चेक इन करेंगे और खाना खाएंगे.

चौथे दिन सुबह का नाश्ता और पूरे दिन तालकावेरी, तालकौवेरी मंदिर, भागमंडला, भागंडेश्वर (भगवान शिव) को कवर करते हुए दर्शनीय स्थलों की यात्रा करेंगे. दोपहर के भोजन के बाद अभय फॉल, कॉफी एस्टेट विद हैंगिंग ब्रिज, ओंकारेश्वर मंदिर और वास्तुकला की गोथिक शैली की यात्रा करेंगे. शाम को राजा सीट जाएंगे. फिर आराम के लिए होटल लौटेंगे और रात भर कुर्ग में रुकेंगे.

Advertisement

पांचवें दिन सुबह जल्दी नाश्ता करने के बाद, 07.00 बजे चेक आउट करेंगे और मैसूर के लिए निकलेंगे. फिर होटल में चेक इन करेंगे. यहां विश्व प्रसिद्ध मैसूर पैलेस, मैसूर चिड़ियाघर में वन्यजीवों की कुछ दुर्लभ प्रजातियां देखने जाएंगे. फिर चामुंडी पहाड़ियों, चामुंडेश्वरी मंदिर के दर्शन के लिए आगे बढ़ेंगे. शाम में बृंदावन उद्यान की यात्रा करेंगे.

छठे दिन सुबह जल्दी नाश्ता करने के बाद 07.00 बजे चेक आउट करेंगे और बेंगलुरु के लिए निकलेंगे. लालबाग और विश्वेश्वरैया संग्रहालय जाएंगे. फिर वापसी की फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

पैकेज में क्या-क्या शामिल?

  • एयर टिकट
  • होटल में रहने की व्यवस्था
  • नाश्ता और रात का खाना
  • घूमने के लिए वाहन का इंतजाम
  • ट्रैवल इंश्योरेंस

पैकेज की कीमत

आपको बता दें कि बुकिंग कराने के लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर क्लिक करना होगा. इसके अलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं. बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स भरने होंगे. अधिक जानकारी के लिए 9390112758 और 8287932318 पर कॉल कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement