Advertisement

गर्मी की छुट्टियों में करें वियतनाम, लाओस और कंबोडिया की यात्रा, IRCTC लाया शानदार पैकेज, जानें किराया

IRCTC ने अंगकोर वाट समर डिलाइट और वियतनाम क्रूज सवारी के साथ -लाओस- कंबोडिया के लिए एक यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. यह टूर 19 से 28 मई तक संचालित किया जाएगा. IRCTC के मुताबिक यह टूर दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान करेगा.

IRCTC tour package IRCTC tour package
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

अगर आप गर्मी की छुट्टियों में विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के जरिए आपको वियतनाम, लाओस और कंबोडिया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. इस टूर की शुरुआत लखनऊ से होगी. IRCTC ने इस टूर पैकेज का नाम "अयोध्या से अंगकोर वाट-समर डिलाइट" रखा है. हम आपको इस टूर पैकेज की बुकिंग से लेकर किराए तक की जानकारी दे रहे हैं. 

Advertisement

10 दिन का टूर पैकेज

IRCTC  लखनऊ कार्यालय ने अंगकोर वाट समर डिलाइट और वियतनाम क्रूज सवारी के साथ -लाओस- कंबोडिया के लिए एक यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. यह टूर 19 से 28 मई तक 10 दिनों के लिए संचालित किया जाएगा. पर्यटक इन 10 दिनों में दक्षिण पूर्व एशिया के देश लाओस, कंबोडिया और वियतनाम के 4 प्रमुख शहरों की यात्रा कर सकेंगे. IRCTC के मुताबिक यह टूर दक्षिण पूर्व एशिया में प्राचीन भारतीय सांस्कृतिक जुड़ाव को देखने का अवसर प्रदान करेगा. 

यात्रा से लेकर ठहरने तक की व्यवस्था

यात्रियों को हनोई में क्रूज राइड के साथ क्रूज पर ही रात बिताने की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा  धार्मिक और ऐतिहासिक मूल्य के स्थानों और मंत्रमुग्ध कर देने वाली शानदार प्राकृतिक सुंदरता देखने का भी अवसर मिलेगा. साथ ही यात्रियों को आने-जाने की हवाई यात्रा, 4 सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था, भारतीय खाना, ब्रेकफास्ट,लन्च और डिनर की व्यवस्था  IRCTC द्वारा की जाएगी.

Advertisement

टूर पैकेज में शामिल ये स्थान

इस टूर पैकेज के दौरान यात्रियों को सियाम रीप (कम्बोडिया), अंगकोर वाट मंदिर, कॉम्पोंग फ्लुक फ्लोटिंग विलेज, हनोई (वियतनाम), नगोक सोन मंदिर और होन कीम झील, ट्रान क्वोक पैगोडा और वेस्ट लेक.बा दीन्ह स्क्वायर, दांग जुआन बाजार, हैंग गई शॉपिंग स्ट्रीट, हा लांग बे (वियतनाम), हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम), युद्ध अवशेष संग्रहालय, चाइनाटाउन, बिन्ह ताई मार्केट, इंडिपेंडेंस पैलेस, मेकांग डेल्टा, वियनतिने  (लाओस), वाट सिसकेत मंदिर, कोप सेंटर, वाट प्रेको, बुद्ध पार्क जैसी जगहों पर ले जाया जाएगा.

जानें कितना है किराया

इस टूर पैकेज में दो से तीन यात्रियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 155400 रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया गया है.  एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 200800 रुपये रखा गया है. अगर आपके साथ इस यात्रा में बच्चे भी शामिल हैं, तो प्रति बच्चे 140200 /-बेड सहित और बिना बेड के  रू.124700/- किराया लगेगा.

 EMI की भी है सुविधा

IRCTC उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ  के आधार पर की जाएगी. इस पैकेज पर EMI की सुविघा भी उपलब्ध है. इस टूर की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर विजिट किया जा सकता है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिए मोबाइल नंबर 8287930922/8287930902 पर संपर्क कर सकते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement