
IRCTC Tour Package: अगर आप घूमने के शौकीन हैं तो आपके लिस्ट में लद्दाख जरूर होगा. एडवेंचर के शौकीन लोग यहां अपनी बाइक से जाना पसंद करते हैं, लेकिन कई लोग इतना लंबा रास्ता बाइक से कवर करने में डरते हैं. अगर आप भी बाइक से लेह-लद्दाख का प्लान नहीं कर पा रहे हैं तो आप IRCTC का लेह-लद्दाख टूर पैकेज बुक कर सकते हैं. इसमें आपके खाने-ठहरने से लेकर घूमने, आने-जाने की भी व्यवस्था होगी. आइए जानते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज.
यहां जानें पैकेज डिटेल
IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम Ladakh with IRCTC है. इस पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन लेह- लद्दाख सहित कई जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. इस टूर पैकेज की शुरुआत 8 सितंबर और 14 सितंबर को लखनऊ से होगी.
पैकेज में कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका?
पैकेज में आपको शाम घाटी, लेह, नुब्रा, तुरतुक, पैंगोंग घूमने का मौका मिलेगा.
कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 रात और 7 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत 8 सितंबर से होगी.
कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए बुकिंग करते हैं तो आपके 60100 रुपये लगेंगे. वहीं, इसमें आपके साथ कोई 5 साल से 11 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 53300 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको 55100 रुपये खर्च करने होंगे.
वहीं, अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है और आप उसके लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो आपको 48400 रुपये खर्च आएगा. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी टिकट बुक करने के लिए आपको 54,600 रुपये खर्च करने होंगे.
पैकेज में क्या-क्या मिलेगा?
इस पैकेज में आपको फ्लाइट टिकट, लेह-लद्दाख की जगहों पर बस से घूमने के लिए ले जाया जाएगा. इसके अलावा पैकेज में इंश्योरेंस, होटल में रहने का इंतजाम भी होगा.
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 14 से 18 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज कॉस्ट से 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. पैकेज शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर पैकेज किराया का 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप पैकेज शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज टिकट का एक रुपया भी नहीं दिया जाएगा.
किसी भी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
IRCTC के इस टूर पैकेज से जुड़ी किसी भी सहायता के लिए आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल या SMS कर सकते हैं.
8287930911
8287930902