Advertisement

पोंगल के मौके पर बनाएं राजस्थान घूमने का प्लान, 7 दिन की होगी ट्रिप, चेक करें डिटेल

IRCTC Tour Package: अगर आप जनवरी में अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आपको IRCTC का टूर पैकेज बुक करना चाहिए. आईआरसीटीसी ने पोंगल के मौके पर राजस्थान घूमने के लिए एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है. तो चलिए जानते हैं पैकेज डिटेल और कितना आएगा खर्च.

IRCTC Tour package IRCTC Tour package
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

IRCTC Tour Package: नए साल के मौके पर लोग अपने परिवार के साथ ही घूमने के प्लान करते हैं, अगर आप भी कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो राजस्थान घूमने का प्लान कर सकते हैं. IRCTC ने पोंगल के मौके पर राजस्थान घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. यह ट्रिप 7 दिनों की होगी. तो चलिए जानते हैं कैसे बुक करना होगा पैकेज.

Advertisement

पहले जानते हैं क्या है पोंगल
पोंगल दक्षिण भारत, विशेष रूप से तमिलनाडु में मनाया जाने वाला एक प्रमुख और पारंपरिक त्यौहार है. यह त्यौहार तमिल कैलेंडर के अनुसार 'थाई' मास की प्रथम तिथि को मनाया जाता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर में जनवरी माह के मध्य में पड़ता है. पोंगल का मुख्य उद्देश्य खेती, आभार प्रदर्शन और समृद्धि का जश्न मनाना है. पोंगल शब्द का अर्थ होता है 'उबालना' और इसी के अनुरूप इस त्यौहार में नए चावल को उबालकर भगवान सूर्य को भोग के रूप में अर्पित किया जाता है. यह त्यौहार चार दिनों तक चलता है और हर दिन की अपनी अलग विशेषता होती है.

पहले दिन को 'भोगी' कहा जाता है, जिसमें पुरानी और अनुपयोगी वस्तुओं को जलाकर नये जीवन और समृद्धि का स्वागत किया जाता है. दूसरे दिन को मुख्य 'पोंगल' के रूप में मनाते हैं, जिसमें लोग सूर्य देव की पूजा करते हैं और मिट्टी के बर्तन में नए चावल और दूध को उबालते हैं. इस दौरान 'पोंगल' की तैयारी के समय यह उबालकर तैयार होने वाला पकवान अत्यंत महत्वपूर्ण होता है. तीसरे दिन को 'मट्टू पोंगल' कहा जाता है, जो पशु, विशेष रूप से गायों की पूजा का दिन होता है. इस दिन उन्हें सजाकर और उनकी सेवा करके उनका सम्मान किया जाता है. चौथा और अंतिम दिन 'कन्नुम पोंगल' के रूप में जाना जाता है, जिसमें लोग एक दूसरे से मिलने जाते हैं और शुभकामनाएं देते हैं. 

Advertisement

यहां जानें ट्रिप डिटेल
इस टूर पैकेज का नाम Royal Rajathan Pongal special है.  इस पैकेज में आपके  रहने-खाने और घूमने का भी इंतजाम होगा. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे बुक कर सकते हैं पैकेज और कितना आएगा खर्च.

कितने दिनों की होगी ट्रिप
यह ट्रिप पैकेज 6 रात और 7 दिनों की होगी. इस ट्रिप की शुरुआत चेन्नई से होगी.

कहां-कहां घूमने का मिलेगा मौका
इस पैकेज में आपको जयपुर, अजमेर, पुष्कर, जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर घूमने का मौका मिलेगा.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
अगर आप सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको Rs 56,500/- रुपये खर्च आएगा. 
अगर आप डबल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको Rs 45,000/- रुपये खर्च आएगा. अगर आप ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए टिकट बुक करते हैं तो आपको Rs 42,500/- रुपये खर्च आएगा. 
वहीं, अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का बच्चा है तो उसके लिए आपको 38,000 रुपये लगेंगे. 
इस पैकेज में अगर आपके साथ कोई  2 से 4 साल का बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 35,500 रुपये लगेगा.  
 
यहां चेक करें कैंसिलेशन पॉलिसी
अगर आप ट्रिप शुरू होने के 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं तो आपको पैकेज के किराए से 30 फीसदी काट कर दिया जाएगा. ट्रिप शुरू होने के 15 से 21 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 55 फीसदी काट कर दिया जाएगा. ट्रिप शुरू होने के 08 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल करने पर 80 फीसदी काट कर दिया जाएगा. अगर आप ट्रिप शुरू होने के 7 दिन पहले पैकेज कैंसिल करते हैं तो पैकेज किराया का एक भी रुपये नहीं मिलेगा. 

Advertisement

कब शुरू होगी ट्रिप
आईआरसीटीसी का ये पैकेज दो दिनों के लिए है. पहला पैकेज 25 जनवरी के लिए है. 

किसी भी सहायता के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं 
9003140680
9003140682
8287931968
8287931974

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement