Advertisement

'गोधरा कांड का बदला लेने के लिए पूरे गुजरात में सीरियल ब्लास्ट करवाना चाहता था ISIS,' आतंकी शाहनवाज आलम का बड़ा कुबूलनामा

दिल्ली पुलिस और सेंट्रल एजेंसियों के सामने ISIS के आतंकी शाहनवाज आलम का बड़ा कुबूलनामा सामने आया है. आजतक के पास NIA के मोस्ट वांटेड 5 लाख के इनामी आतंकी शाहनवाज की इंटेरोगेशन रिपोर्ट हाथ लगी है. शाहनवाज को दिल्ली से एनआईए ने गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया कि शाहनवाज घर में ही IED बना रहा था.

NIA की टीम ने आतंकी शाहनवाज आलम से पूछताछ की. NIA की टीम ने आतंकी शाहनवाज आलम से पूछताछ की.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

इस्लामिक स्टेट ISIS मॉड्यूल से जुड़े आतंकी शाहनवाज आलम ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. यह भी सामने आया कि शाहनवाज महाराष्ट्र के नागपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. उसने माइनिंग में इंजीनियरिंग की. उसके मोबाइल से कई तस्वीरें बरामद हुईं, जिसके बाद खुलासा हुआ कि वो घर में ही IED बना रहा था. शाहनवाज ने यह भी बताया कि आतंकियों के निशाने पर गुजरात के गांधी नगर, अहमदाबाद, बड़ोदरा और सूरत शहर था.

Advertisement

आतंकी शाहनवाज से दिल्ली पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. ये NIA का मोस्ट वांटेड है और 5 लाख का इनामी था. आजतक के पास NIA शाहनवाज आलम की इंटेरोगेशन रिपोर्ट हाथ लगी है. शाहनवाज को दिल्ली से एनआईए ने गिरफ्तार किया था. पुणे ISIS मॉड्यूल के कई आतंकी अभी फरार हैं. उनकी तलाश में एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं. 

'पुणे मॉड्यूल के निशाने पर थे गुजरात के शहर'

हाल ही में पकड़े गए ISIS के आतंकी शहनवाज आलम ने खुलासा किया है कि पुणे-महाराष्ट्र मॉड्यूल के निशाने पर मुंबई और गुजरात के शहर थे. ISIS अपने आतंकी के जरिए गोधरा कांड का बदला लेने के लिए पूरे गुजरात में सिलसिलेवार तरीके से बड़े बम ब्लास्ट करवाना चाहती थी.

'इन जगहों को टारगेट करने का प्लान बनाया था'

Advertisement

पूछताछ में बताया कि आतंकियों के निशाने पर  गुजरात में बीजेपी मुख्यालय, RSS मुख्यालय, VHP मुख्यालय, हाईकोर्ट, जिला कोर्ट, यूनिवर्सिटी, मंदिर, मस्जिद, यहूदी स्थल, रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले बाजार और VIP के घर और उनके रूट्स थे.

'आतंकी हमले के लिए सालभर पहले रेकी की थी'

गुजरात में बड़े आतंकी हमले के लिए बाकायदा जनवरी 2023 में रेकी भी की गई थी. गांधीनगर में RSS कार्यालय, VHP कार्यालय, गुजरात हाईकोर्ट, जिला अदालत, सेशन कोर्ट, BJP कार्यलय की भी आतंकियों ने रेकी की थी. इन जगहों की आतंकियों ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की और विदेश में बैठे हैंडलर्स को पूरी डिटेल भेजी थी. 

'प्रमुख जगहों के खींचे गए थे फोटो'

गुजरात के इन शहरों के रेलवे स्टेशन, सिनेमा हॉल, यूनिवर्सिटी, VVIP मार्ग, राजनेताओं के घर की आतंकियों ने बाकायदा रेकी की थी. बोहरा की मस्जिद, दरगाह, अहमदाबाद की मजार, साबरमती आश्रम के आतंकियों ने बाकायदा फोटोग्राफ खींचे और वीडियोग्राफी की थी.

'किराए की बाइक लेकर घूम रहे थे आतंकी'

इस पूरी वारदात के लिए आतंकी किराए की बाइक का इस्तेमाल कर रहे थे. ISIS के हैंडलर अबु सुलेमान के कहने पर गुजरात को टारगेट करने का प्लान बनाया था. सूत्रों के मुताबिक ISIS के नाम पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ये खेल कर रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement