Advertisement

इजरायल के लिए ये युद्ध क्यों आसान नहीं?

इजरायल के साथ अमेरिका खड़ा है लेकिन हमास के सिर पर किस देश का हाथ है, लद्दाख-कारगिल काउंसिल चुनाव में कांग्रेस गठबंधन की जीत क्यों हुई और वर्ल्ड कप में रोहित का कौन सा प्लान भारतीय गेंदबाज़ों के काम आया, सुनिए 'आज का दिन' में.

akd akd
कुंदन कुमार
  • ,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

शनिवार को गाजा पट्टी पर नियंत्रण रखने वाले आतंकी ग्रुप हमास ने इजराइल पर पिछले कुछ वर्षों का सबसे बड़ा हमला किया. पहले हज़ारों रॉकेट दागे गए और फिर हमलावर ज़मीन और समुद्र के रास्ते इज़रायल में दाखिल हुए.  इज़रायल ने भी जवाब दिया और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा ये कोई मिशन नहीं, युद्ध है. दोनों ओर से अभी तक लगभग 900 से ज़्यादा लोगों के मरने की ख़बर है. इज़रायल का दावा है कि हमास के आतंकी युद्ध महिलाओं का रेप कर रहे हैं. आम नागरिकों को बंधक बनाए जाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें रोते-बिलखते बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

दूसरे देश के नागरिक भी इज़रायल के भीतर फंसे हुए हैं और कुछ विदेशियों की जानें भी गई हैं. भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है. हालांकि भारत में मौजूद इजराइली राजदूत ने कहा है कि इस युद्ध में किसी भारतीय के मरने या किडनेप होने की जानकारी नहीं है. इज़रायल और हमास के बीच किस बात की लड़ाई है और हमास को किस देश देश का साथ है? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.
—-------------------------------------------

कारगिल में हुए लद्दाख आटोनोमस हिल डेवलेपमेंट काउंसिल चुनावों के नतीजे आ गए हैं. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को जीत मिली है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एलायंस को लद्दाख परिषद चुनाव में 26 में से 21 सीटें मिलीं, जबकि बीजेपी को 2 सीटें. आम आदमी पार्टी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली, उसने अपने चार प्रत्याशी पहली बार चुनाव में खड़े किए थे. चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे नफ़रत के खिलाफ़ मुहब्बत की जीत बताया. पिपुल्स डोमक्रेटिक पार्टी ने इस चुनाव में हिस्सा नहीं लिया था लेकिन उसकी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने कांग्रेस गठबंधन की जीत पर खुशी जताई. वो कौन सी बाते हैं जो इसबार कांग्रेस के फ़ेवर में गईं? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Advertisement


—------------------------------------------

कल भारत 2023 वनडे वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलने उतरा था. चेन्नई के मैदान पर टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया और गिरते-पड़ते 199 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से भी बुरी रही, स्कोर बोर्ड पर दो रन जुटे थे और पवेलियन में तीन बल्लेबाज़ बैठ चुके थे. यहां से विराट कोहली और के. एल. राहुल ने खेल को आगे बढ़ाया और टीम को जीत के करीब तक ले गए. 37वें ओवर में विराट 85 रन की स्कोर पर जोश हेजलवुड को अपना विकेट दे बैठे. राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब भी मिला. भारत ने ये मुकाबला 6 विकेट से जीता. गेंदबाज़ी की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने दस ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जमप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को 2 विकेट और मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और रविचंद्रन अश्विन को एक एक विकेट मिले, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे बड़ी पारी स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की खेली और जोश हेजलवुड ने 3 विकेट अपने नाम किए. भारत के सामने ऑस्ट्रेलियन टीम कैसे पस्त हुई? 'आज का दिन' में सुनने के लिए क्लिक करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement