Advertisement

Israel Hamas War: जंग के बीच जॉर्डन के किंग का बड़ा बयान, बढ़ेंगी फिलिस्तीनी शरणार्थियों की परेशानी!

इजरायल और हमास की जंग के बीच जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय का बयान आया है. उनका ये बयान फिलिस्तीनी शरणार्थियों पर है. उन्होंने साफ किया है कि जॉर्डन फिलिस्तीनी शरणार्थियों को जगह नहीं देगा.

जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस वजह से अब गाजा में रह रहे फिलिस्तीनियों के सामने नई मुसीबत खड़ी है, उन लोगों को समझ नहीं आ रहा कि वे इन मिसाइल हमलों से बचने के लिए कहां जाएं. ये वे लोग हैं जो इस जंग में हमास के साथ नहीं हैं और शांति की जिंदगी जीना चाहते हैं.

Advertisement

इस बीच जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने बड़ा ऐलान किया है. किंग अब्दुल्ला ने कहा है कि वह इस युद्ध के शरणार्थियों को जॉर्डन और मिस्र में नहीं घुसने देंगे. 

जॉर्डन किंग ने ये बात जर्मनी में कही है. यहां उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ से मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

जॉर्डन किंग ने कहा, 'फिलिस्तीनी शरणार्थी के लिए यहां लाल लकीर खिंची है. जॉर्डन या मिस्र में शरणार्थियों को नहीं आने देंगे.' किंग अब्दुल्ला द्वितीय ने कहा कि मानवीय आधार पर शरणार्थियों को कहीं रखना है तो गाजा या फिर वेस्ट बैंक (फिलिस्तीन) में ही कहीं रखना चाहिए.

यह भी पढ़ें - 'मुसलमानों को कोई रोक नहीं पाएगा', इजरायल के गाजा में घुसने से पहले हमला करने जा रहा ईरान?

जॉर्डन के किंग ने आगे कहा, 'यहां एक रेड लाइन है. मुझे ऐसा लगता है कि इनको जॉर्डन या मिस्र भेजना एक साजिश है. लेकिन इनको यहां नहीं आने दिया जाएगा.'

Advertisement

इजरायल खाली करवाना चाहता है उत्तरी गाजा
 

बता दें कि गाजा मुख्यत दो हिस्सों में बंटा है. इजरायल ने कुछ दिनों पहले फिलिस्तीन के लोगों को उत्तरी गाजा खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. इसके लिए फाइटर जेट्स की मदद से हवा में चेतावनी देते पर्चे भी उड़ाए गए थे.

इजरायल का मानना है कि उत्तरी गाजा में ही हमास के लड़ाके एक्टिव हैं, जिन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर हमला किया था. इसलिए फिलहाल इजरायल का मुख्य टारगेट उत्तरी गाजा का कंट्रोल लेना है.

वहां रह रहे फिलिस्तीनी नागरिकों को दक्षिण गाजा में जाने को कहा गया है. हालांकि, कुछ ऐसे वीडियोज भी सामने आए हैं जिसमें हमास के लड़ाके आम लोगों को वहां से निकलने नहीं दे रहे.

इजरायल-हमास युद्ध के बाद माना जा रहा है कि जिन लोगों को दक्षिण गाजा में जगह नहीं मिलेगी वे आसपास के देश जैसे जॉर्डन, मिस्र या लेबनान में जा सकते हैं. इसको लेकर उन देशों में चिंता का माहौल है.

इजरयाल का कहना है कि हमास के हमले में उनके 1400 लोग मारे गए हैं. वहीं 200 लोगों को हमास किडनैप करके गाजा ले गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement