Advertisement

झारखंड से ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार, फिलिस्तीन में फिदायीन हमले की रची थी साजिश

एटीएस को जानकारी मिली थी कि झारखंड के गोड्डा का रहने वाला हसनैन सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस की विचारधारा फैला रहा है. एटीएएस ने उसे पकड़कर पूछताछ की. इसी दौरान हसनैन ने नसीम नाम के अपने एक साथी की जानकारी दी.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा/सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

इजरायल और हमास जंग के बीच झारखंड पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वैड (एटीएस) ने आईएसआईएस के दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये यहूदियों पर हमले और अल अक्सा मस्जिद को आजाद कराने के लिए फिलिस्तीन जाने की तैयारी कर रहे थे.

एटीएस को जानकारी मिली थी कि झारखंड के गोड्डा का रहने वाला हसनैन सोशल मीडिया के जरिए आईएसआईएस की विचारधारा फैला रहा है. एटीएएस ने उसे पकड़कर पूछताछ की. इसी दौरान हसनैन ने नसीम नाम के अपने एक साथी की जानकारी दी.

Advertisement

हसनैन आईएसआईएस की विचारधारा से प्रभावित था और सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को गुमराह करने की कोशिश करता था. वह राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में भी शामिल था.

पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला कि वह कई तरह के टेलीग्राम चैनलों पर एक्टिव था. हसनैन से पूछताछ में पता चला कि हजारीबाग का रहने वाला नसीम भी आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है. वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकी संगठनों के भी संपर्क में है. निजाम ही हसनैन को कट्टरपंथी साहित्य उपलब्ध कराता था. नसीम ने उसे आईएसआईएस की 'बेथ' भेजी थी. वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के आतंकी समूहों के संपर्क में भी था. वह 2020 से कश्मीर के कई संदिग्ध आतंकियों से जुड़ा हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement