Advertisement

'ये मुझे रोक नहीं पाएंगे...', हवाई हमले के बाद ईरान पर भड़के इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ चल रहे संघर्ष के बीच आवास पर हुए हमले को लेकर कहा कि उन्हें कोई नहीं रोक सकता और उन्होंने विश्वास जताया कि इजरायल इस युद्ध को जीतेगा. लेबनान से तीन ड्रोन हमले किए गए थे लेकिन एक भी उनके आवास पर नहीं गिरा.

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने निजी आवास पर हुए ड्रोन हमले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि "कुछ भी उन्हें नहीं रोक सकता" और आश्वस्त किया कि इजरायल इस युद्ध में विजयी होगा. उन्होंने हालांकि, अपने बयान में आवास पर हुए ड्रोन अटैक का सीधे तौर पर जिक्र नहीं किया लेकिन ऐसा करने वालों को चेतावनी दी.

बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने वीडियो में कहा, "आप जानते हैं, दो दिन पहले हमने सामूहिक हत्यारे [हमास नेता] याह्या सिनवार को मार गिराया है. जैसा मैंने कहा, यह एक अस्तित्व की लड़ाई है, और हम अंत तक लड़ते रहेंगे." इजरायली पीएम ने सेना की सराहना की और कहा, "मैं अपने सैनिकों पर गर्व करता हूं, मैं अपने कमांडरों पर गर्व करता हूं, और मैं आप पर, इजरायल के नागरिकों पर गर्व करता हूं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ईरान ने की PM नेतन्याहू की हत्या की कोशिश', इजरायल का बड़ा आरोप- लेबनान ने दागे 3 ड्रोन

'भारी कीमत चुकानी पड़ेगी...', बोले नेतन्याहू

ईरान के प्रॉक्सी हिजबुल्लाह द्वारा आज मेरी और मेरी पत्नी की हत्या करने की कोशिश एक गंभीर गलती थी. यह मुझे या इजरायल राज्य को हमारे भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे दुश्मनों के खिलाफ न्यायपूर्ण युद्ध जारी रखने से नहीं रोकेगा. मैं ईरान और उसके दुष्टों से कहता हूं: जो कोई भी इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी."

सिनवार को बताया  "मास्टरमाइंड आतंकवादी"

पीएम नेतन्याहू ने अंग्रेजी में भाषण दिया और जारी जंग में मारे गए यह्या सिनवार को "मास्टरमाइंड आतंकवादी" कहा और बताया कि कैसे उस हमले में निर्दोषों की जानें गई. उन्होंने कहा, "हमने उसे खत्म कर दिया, और हम ईरान की अन्य आतंकवादी ब्रांच से संघर्ष जारी रखेंगे." दरअसल, शनिवार को लेबनान से तीन ड्रोन अटैक किए गए थे. इस हमले में नेतन्याहू के आवास को निशाना बनाया गया था.

Advertisement

नेतन्याहू के घर पर हुआ ड्रोन अटैक

हालांकि, तीनों में एक भी ड्रोन नेतन्याहू के आवास तक नहीं पहुंचा. इजरायली सेना ने बताया कि सायरन भी नहीं बजे और इसलिए ड्रोन की पहचान करने में देरी हुई. हालांकि, इजरायली सेना के हेलिकॉप्टर ने हवा में दो ड्रोन को मार गिराया और एक ड्रोन नेतन्याहू के आवास के पड़ोस वाले मकान पर गिरा, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन मकान ब्लास्ट से मकान क्षतिग्रस्त हो गया.

यह भी पढ़ें: PM नेतन्याहू के घर के पास ड्रोन हमला, क्या इजरायल देगा हिज्बुल्लाह को करारा जवाब? देखें

ईरान पर लगाया हमले का आरोप

याह्या सिनवार की मौत और ड्रोन हमले ने इसे युद्ध में एक नया मोड़ दिया है. इजरायल अब हामास और उससे जुड़े ईरानी एजेंटों से संघर्ष को बढ़ाता हुआ नजर आ रहा है. मसलन, इजरायली अधिकारी ने दावा किया कि हमले ईरान के इशारे पर किए गए थे, लेकिन इसके लिए इजरायल ने कोई सबूत पेश नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement