Advertisement

'मेरे पति की नहीं सिस्टम की गलती', बोलीं दिल्ली कोचिंग हादसे में गिरफ्तार SUV चालक की पत्नी

मनुज कथूरिया की पत्नी सीमा ने कहा, 'यह पूरी तरह से गलत आरोप है. यह एक दर्दनाक घटना थी जिसके कारण 3 निर्दोष लोगों की जान चली गई. यह सिस्टम की विफलता है. कोई लापरवाही से गाड़ी नहीं चला रहा था. वीडियो सबके सामने है. मेरे पति तेज गति से गाड़ी नहीं चला रहे थे.'

सीमा कथूरिया ने पत्नी को बताया बेकसूर. सीमा कथूरिया ने पत्नी को बताया बेकसूर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद दिल्ली पुलिस का एक्शन जारी है. इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लेकिन एसयूवी चालक मनुज कथूरिया की गिरफ्तारी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. मनुज कथूरिया की तेज रफ्तार गाड़ी को इस हादसे के लिए जिम्मेदार बताते हुए दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. उसकी जमानत याचिका का विरोध भी दिल्ली पुलिस कर रही है. लेकिन अब इस मामले पर मनुज कथूरिया की पत्नी का बयान सामने आया है, जिसमें वो अपने पति को बेकसूर बताते हुए सिस्टम को इस घटना का जिम्मेदार बता रही हैं.

Advertisement

क्या बोलीं एसयूवी चालक मनुज की पत्नी

मनुज कथूरिया की पत्नी सीमा ने कहा, 'यह पूरी तरह से गलत आरोप है. यह एक दर्दनाक घटना थी जिसके कारण 3 निर्दोष लोगों की जान चली गई. यह सिस्टम की विफलता है. कोई लापरवाही से गाड़ी नहीं चला रहा था. वीडियो सबके सामने है. मेरे पति तेज गति से गाड़ी नहीं चला रहे थे.मेरे पति बस सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे. अधिकारी पता लगाएं कि गलती किसकी है. कोचिंग संस्थान का मालिक वहां लाइब्रेरी क्यों चला रहा था जब उसके पास एनओसी नहीं था. जब सड़कों पर भारी जलजमाव था, तो पुलिस को सड़कों की घेराबंदी करनी चाहिए थी...'

मनुज कथूरिया पर क्या है आरोप

दरअसल, इस हादसे के बाद जब घटना की जांच शुरू हुई तो दिल्ली पुलिस को एक गाड़ी नजर आई. पुलिस ने कहा कि कोचिंग सेंटर के बाहर पानी से लबालब सड़क पर यह गाड़ी तेज रफ्तार से गुजरी. इस गाड़ी के गुजरने के बाद ही कोचिंग सेंटर में पानी घुसना शुरू हुआ. आरोप है कि तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से पानी के प्रेशर से सेंटर का गेट टूट गया था. पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर गाड़ी के ड्राइवर मनुज को आरोपी बनाकर गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार कोर्ट कोर्ट में पेश किया. वहीं आरोपी की तरफ से कोर्ट से जमानत मांगी गई, जिसका दिल्ली पुलिस ने विरोध किया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली कोचिंग हादसाः लगातार तीसरे दिन चला MCD का सीलिंग ड्राइव, 9 और संस्थानों के बेसमेंट हुए सील

दिल्ली पुलिस ने बताया मस्तीखोर

दिल्ली पुलिस ने आरोपी की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि कार ड्राइवर मस्तीखोर है और उसके मजे की वजह से हादसा हुआ है. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है.दिल्ली पुलिस ने विरोध करते हुए कहा कि मामला अभी बहुत शुरुआती चरण में है. जब भी हम जलभराव देखते हैं, तो हम अपने वाहनों की गति धीमी कर देते हैं. लेकिन आरोपी ने ऐसा नहीं किया. उसने सोचा होगा मेरा तो कुछ नहीं जाएगा. उसने ब्रेक नहीं लगाया. लहरों को देखो (वीडियो में). अगर वह वहीं रुक जाता, तो लहरें नहीं उठतीं. वह स्थानीय है. वह अन्य लोगों को प्रभावित कर सकता है, जो कमज़ोर गवाह हैं.

बता दें कि ओल्ड राजेंद्र राजेंद्र नगर में बेसमेंट में चल रहे कोचिंग सेंटर में शनिवार को पानी भरने से एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement