Advertisement

टेबल पर चारों तरफ गड्डियां ही गड्डियां, हांफती नोट गिनने की मशीनें... Video में देखें धनकुबेर धीरज साहू की काली कमाई

Congress Dheeraj Sahu IT Raid: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की रेड जारी है. अलग-अलग ठिकानों से अब तक भारी मात्रा में कैश मिल चुका है. धीरज साहू से जुड़ी दो कंपनियों पर पिछले 4 दिन से छापेमारी की जा रही है. इतना कैश मिल चुका है कि नोट गिनने वाली मशीनें भी हांफ रही हैं.

टेबल पर इस तरह गिना जा रहा है कैश. टेबल पर इस तरह गिना जा रहा है कैश.
अजय कुमार नाथ
  • बलांगीर,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड जारी है. इस दौरान अब तक 300 करोड़ से ज्यादा का कैश मिल चुका है. ये छापेमारी कांग्रेस नेता के ओडिशा और झारखंड में स्थित ठिकानों पर की जा रही है. ओडिशा के बलांगीर में इतना कैश मिला है कि पूरी की पूरी टीम को नोट गिनने में लगाया गया है. यहां की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें देखा जा सकता है कि टेबल पर चारों तरफ गड्डियां ही गड्डियां नजर आ रही हैं. इतनी बड़ी तादात में कैश है कि नोट गिनने वाली मशीनें तक हांफ जाएं.

Advertisement

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद कैश की काउंटिंग जारी है. धीरज साहू के यहां ये कैश किसी भी एजेंसी द्वारा एक ही ऑपरेशन में पकड़ा गया अब तक का सबसे अधिक है. इसके अलावा 3 सूटकेस ज्वेलरी मिली है. ओडिशा में सरकारी बैंक शाखाओं में लगातार कैश जमा किया जा रहा है. ये नोट अधिकतर 500 रुपये के हैं.

आयकर विभाग की टीम इस बात का पता लगा रही है कि साहू ने और कितनी काली कमाई छिपा रखी है. इसी को लेकर इनकम टैक्स की रेड जारी है. उनके घर से बीते दो दिनों में इतना कैश मिला था कि उसे गिनने वाली मशीन तक खराब हो गई थी. साहू के घर पर अभी भी अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं.

यहां देखें वीडियो

इस मामले को लेकर एसबीआई बालांगीर के क्षेत्रीय प्रबंधक भगत बेहरा ने बताया कि अभी हम दो दिनों के भीतर सभी पैसे गिनने के लक्ष्य को लेकर काम कर रहे हैं. 50 कर्मचारियों को कैश गिनने में लगाया गया है. इनके अलावा अन्य कर्मचारियों को भी बुलाया गया है. पैकेटों की गिनती की जा रही है. कुछ पैसे टिटलागढ़ में भी गिने गए हैं. आयकर और पुलिस विभाग ने बैंक एरिया में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है.

Advertisement

अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

सूत्रों का कहना है कि यह किसी एक समूह और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई के तहत देश में किसी एजेंसी द्वारा की गई अब तक की सबसे अधिक कैश जब्ती है. बालांगीर जिले में कंपनी के परिसर में रखी लगभग 8-10 अलमारियों से करीब 300 करोड़ रुपये कैश मिले हैं, जबकि बाकी टिटलागढ़, संबलपुर और रांची के स्थानों से भी कैश मिला है.

बरामद कैश को लेकर जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर बोला हमला

इस पूरे मामले को लेकर सियासी संग्राम भी छिड़ गया है. अब भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा कि-'बंधु जवाब तो देना पड़ेगा. तुमको भी और तुम्हारे नेता राहुल गांधी को भी. ये नया भारत है. यहां पर राजपरिवार के नाम पर जनता का शोषण नहीं करने दिया जाएगा. भागते भागते थक जाओगे, लेकिन कानून पीछा नहीं छोड़ेगा. अगर कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो मोदी जी भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी हैं. जनता की लूटी हुई पाई-पाई लौटानी पड़ेगी.'

अमित मालवीय बोले- धीरज साहू को कितना महत्व देती है कांग्रेस

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने 'भ्रष्टाचार की दुकान' हैशटैग के साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा है. अमित मालवीय ने X पर लिखा- 'कांग्रेस पार्टी धीरज प्रसाद साहू को कितना महत्व देती है, यह इस बात से पता चलता है कि जब वह मई 2009 में झारखंड की चतरा सीट से पहला लोकसभा चुनाव हार गए तो पार्टी ने उन्हें राज्यसभा के माध्यम से संसद में लाने की जल्दी की.

Advertisement

एक महीने बाद जून 2009 में कांग्रेस ने सुनिश्चित किया कि उन्हें राज्यसभा सांसद के रूप में चुना जाए. वह दो बार उच्च सदन के लिए चुने गए और वर्तमान में 2018 से अपने तीसरे कार्यकाल में हैं. जब वह राज्यसभा में थे, तो कांग्रेस ने 2014 में साहू को फिर से चतरा से लोकसभा टिकट दिया, लेकिन वह बुरी तरह हार गए. बमुश्किल अपनी जमानत बचाई. इसलिए भले ही झारखंड के लोहरदगा से साहू ने कांग्रेस के लिए कभी लोकसभा या विधानसभा चुनाव नहीं जीता हो, लेकिन वह राज्यसभा में पार्टी का भरोसेमंद चेहरा रहे हैं.'

निशिकांत दुबे बोले-अघोषित बेनामी संपत्ति का जांच के बाद ही पता चलेगा

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि धीरज साहू की दो कंपनियों बलदेव साहू व शिव प्रसाद साहू एंड संस से मिले 350 करोड़ की गिनती हो चुकी है. वे 20 प्रतिशत हिस्से के घोषित पार्टनर हैं. अघोषित बेनामी तो जांच से पता चलेगा. उनके रांची व लोहरदगा आवास पर 20 करोड़ कैश व 150 करोड़ के सोने चांदी हीरे की बरामदगी हुई है. राहुल गांधी की यात्रा भारत जोड़ो नहीं भ्रष्टाचारी जोड़ो यात्रा थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement