Advertisement

'धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करेंगे राम मंदिर और अयोध्या की मस्जिद', मुस्लिम लीग के नेता के बयान से केरल में मचा सियासी बवाल

केरल में कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) की केरल यूनिट के प्रमुख पनक्कड़ सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल द्वारा राम मंदिर पर दिया गए बयान से सियासत गर्म हो गई है. शिहाब अब अपने ही सहयोगियों के निशाने पर आ गए हैं.

IUML के नेता ने अयोध्या में राम मंदिर और प्रस्तावित मस्जिद को लेकर दिया बड़ा बयान IUML के नेता ने अयोध्या में राम मंदिर और प्रस्तावित मस्जिद को लेकर दिया बड़ा बयान
शिबिमोल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल द्वारा अयोध्‍या में भव्‍य श्रीराम मंद‍िर के न‍िर्माण और प्रस्‍ताव‍ित मस्‍ज‍िद को लेकर दिए गए एक बयान से केरल की सियासत में बवाल खड़ा हो गया है. उन्होंने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन बाद यानि 23 फरवरी को बयान देते हुए कहा था कि राम मंदिर के खिलाफ विरोध करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि हमें अपने देश की धर्मनिरपेक्षता को अपनाना चाहिए.

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि इसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मंदिर बनाया गया था और बाबरी मस्जिद भी जल्द ही बनाई जाएगी. उनकी यह क्लिप शनिवार से सोशल मीडिया में वायरल होने लगी.

क्या कहा था शिहाब थंगल ने

आईयूएमएल के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल ने कहा,  'हम जानते हैं कि कल (22 जनवरी) एक बहुत बड़ी घटना हुई. जिस मंदिर का इतने लोग आदर और सम्मान करते हैं और वह श्री राम मंदिर अब एक वास्तविकता है. आप इसकी अनदेखी नहीं कर सकते है. यह बहुसंख्यक समाज की जरूरत है. अयोध्या में यह हकीकत बन गया. हमें इसका विरोध नहीं करना है. हर किसी की अपनी धार्मिक मान्यताएं, प्रथाएं और उनका पालन करने का अधिकार है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मंदिर कोर्ट के फैसले के बाद बना है और मस्जिद कोर्ट के फैसले के बाद बनने का इंतजार कर रही है. दोनों भारत का हिस्सा हैं. ये दोनों हमारे देश में धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करते हैं. हमें इसे अपनाना चाहिए. इसे भारत में धर्मनिरपेक्षता के सर्वोत्तम उदाहरण के रूप में देखा जाना चाहिए. राम मंदिर बना है और बाबरी मस्जिद बनेगी. हम जानते हैं कि इसे कारसेवकों ने नष्ट कर दिया था और हमने तब विरोध किया था. हमें देखना चाहिए कि भारतीय मुसलमानों ने इसे धैर्य का परिचय दिया. विशेषकर केरल में जहां मुसलमान संवेदनशील और उत्साही हैं. केरल के मुसलमानों ने पूरे देश के लिए एक मिसाल कायम की.'

Advertisement

कांग्रेस ने किया बचाव

गौर करने वाली बात ये है कि आईयूएमएल केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) का एक प्रमुख सहयोगी राजनीतिक दल है. सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) ने उनके बयान की आलोचना की है. हालांकि कांग्रेस और आईयूएमएल के बयान का बचाव किया है. कांग्रेस ने कहा कि वह ऐसे लोगों को रोकने का प्रयास कर रहे हैं जो नफरत की राजनीति करते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement