Advertisement

मर्डर या सुसाइड? जाधवपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की मौत का मामला गहराया

कोलकाता की  जाधवपुर यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट स्वप्नदीप कुंडू की नौ अगस्त की रात अपने हॉस्टल की बालकनी से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. मौत के समय वह निर्वस्त्र था. इस मामले को रैगिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. 

जादवपुर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट डेथ केस जादवपुर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट डेथ केस
ऋत्तिक मंडल
  • कोलकाता,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

पश्चिम बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट स्वप्नदीप कुंडू (Swapanodeep Kundu) की रहस्यमय परिस्थिति में हुई मौत का मामला गहरा गया है. इस मामले में कुंडू के कमरे से मिली डायरी ने कई राज खोले हैं. एक तरफ इस मौत को रैगिंग से जोड़कर देखा जा रहा है तो दूसरी तरफ हत्या का भी अंदेशा जताया जा रहा है. अब इस मामले में यूनिवर्सिटी की एंटी रैगिंग कमेटी यूजीसी के समक्ष रिपोर्ट पेश करेगी.

Advertisement

एंटी रैगिंग समिति ने हॉस्टल सुपरवाइजर, डीन, कुछ वरिष्ठ छात्रों और आईआर विभाग के फैकल्टी सदस्य के बयान लिए हैं. यूनिवर्सिटी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि समिति ने इन बयानों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है.

डायरी से हुआ है खुलासा

कोलकाता पुलिस को इस मामले में यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट कुंडू की एक डायरी मिली थी. जांच के दौरान पुलिस को इस डायरी से एक पत्र मिला है, जो कथित तौर पर कुंडू ने यूनिवर्सिटी के डीन के नाम लिखा गया था. इस लेटर में दावा किया गया था कि कुंडू के सीनियर्स यूनिवर्सिटी के रैगिंग कल्चर को लेकर उसे धमकाते थे. 

पुलिस को यह डायरी मेन हॉस्टल से मिली थी, जहां की बालकनी से कुंडू नीचे गिरा था. इस पत्र में कुंडू ने कुछ सीनियर छात्रों की शिकायत की है, जो उसे धमका रहे थे. इस पत्र में 'रूद्र दा' नाम के एक सीनियर के नाम का जिक्र किया गया है, जो कुंडू का सीनियर है और उसे लगातार धमकी दे रहा था.

Advertisement

'रूद्र दा' नाम के सीनियर पर लगे थे आरोप

इस पत्र में कहा गया था कि रूद्र नाम का यह सीनियर कुंडू को धमकी देता था कि इस हॉस्टल में सभी जूनियर छात्रों को सीनियर्स के कुछ काम करने पड़ते हैं. अगर वे इससे इनकार करते हैं तो उन्हें हॉस्टल की छत से नीचे फेंक दिया जाता है. इस पत्र में यह भी आरोप लगाया गया था कि इस हॉस्टल के स्टूडेंट नशा करते हैं. पत्र के अंत में कुंडू के हस्ताक्षर भी हैं. 

संदिग्ध पत्र की जांच

पुलिस इस पत्र की जांच कर रही है. इस पत्र में कुंडू का नाम और उसके साइन हैं. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या कुंडू ने यह पत्र खुद की इच्छा से लिखा है या फिर किसी और ने इसे लिखा है?

पत्र की तारीख से गहराया था शक

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस पत्र में सबसे संदिग्ध बात इसकी तारीख है. इस पत्र की तारीख 10 अगस्त है जबकि कुंडू नौ अगस्त को रात लगभग 11.45 मिनट पर हॉस्टल की बालकनी से नीचे गिरा था. ऐसे में सवाल है कि वह अगले दिन की तारीख का जिक्र कर पत्र क्यों लिखेगा? पुलिस ने पत्र अपने कब्जे में ले लिया है और उसकी जांच की जा रही है.

Advertisement

सूत्र का कहना है कि मृतक की हैंडराइटिंग के लिए उसके घर से अन्य नमूने भी इकट्ठा किए गए हैं ताकि लेटर की हैंडराइटिंग से उसे मैच किया जा सके.

इंडिया टुडे को पता चला है कि पत्र में रूद्र नाम के जिस सीनियर का जिक्र किया गया है. वह स्टूडेंट्स के प्रतिद्वंद्वी समूह है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

बता दें कि जाधवपुर यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट स्वप्नदीप कुंडू की नौ अगस्त की रात अपने हॉस्टल की बालकनी से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. मौत के समय वह निर्वस्त्र था. इस मामले को रैगिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement