Advertisement

जाधवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र की संदिग्ध मौत के बाद एक्शन, कैंपस में लगाए जाएंगे CCTV कैमरे, छात्र कर रहे विरोध

जाधवपुर यूनिवर्सिटी की ओर से बाहरी लोगों के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसमें पहली बार कहा गया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति सुबह 7 बजे से पहले और रात 8 बजे के बाद कैंपस के अंदर नहीं आएगा. इसके अलावा पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

जाधवपुर यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो) जाधवपुर यूनिवर्सिटी (फाइल फोटो)
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर के छात्र की कथित रैगिंग में संदिग्ध मौत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन एक्शन में आ गया है. अब मैन हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही बाहरी लोगों को सुबह 7 बजे से पहले और रात 8 बजे के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.  

Advertisement

जाधवपुर यूनिवर्सिटी की ओर से बाहरी लोगों के लिए नोटिस जारी किया गया है. इसमें पहली बार कहा गया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति सुबह 7 बजे से पहले और रात 8 बजे के बाद कैंपस के अंदर नहीं आएगा. इसके अलावा परिसर के अंदर नशीले पदार्थों और शराब का सेवन सख्ती से प्रतिबंधित है.  

इसके अलावा यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस घटना के बाद पूरे कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला भी लिया है. जेयू के रजिस्ट्रार स्नेहोमोनजू बसु ने कहा कि गेट, मुख्य छात्रावास परिसर के गेट, सड़कों और आसपास के स्ट्रेटजिक एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. हालांकि कक्षाओं और गलियारों में सीसीटीवी नहीं लगाए जाएंगे, लेकिन अब कैंपस सीसीटीवी की निगरानी में होगा.  

कैंपस में सीसीटीवी कैमरों का विरोध कर रहे छात्र 

वहीं जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्र कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध कर रहे हैं. छात्रों का कहना है कि वे कैंपस के अंदर सीसीटीवी लगाने के आदेश का समर्थन नहीं करते हैं. वे रैगिंग का विरोध करेंगे लेकिन सीसीटीवी के आदेश का वे समर्थन नहीं करते. 

Advertisement

हॉस्टल की बालकनी से नीचे गिरकर हुई थी मौत 

बता दें कि जाधवपुर यूनिवर्सिटी के फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट स्वप्नदीप कुंडू की नौ अगस्त की रात अपने हॉस्टल की बालकनी से नीचे गिरकर मौत हो गई थी. मौत के समय वह निर्वस्त्र था. इस मामले को रैगिंग से जोड़कर देखा जा रहा है. कोलकाता पुलिस को कुंडू की एक डायरी मिली थी, जिसमें एक पत्र मिला है, जो कथित तौर पर कुंडू ने यूनिवर्सिटी के डीन के नाम लिखा गया था.

इस लेटर में दावा किया गया था कि कुंडू के सीनियर्स यूनिवर्सिटी के रैगिंग कल्चर को लेकर उसे धमकाते थे. पुलिस ने अबतक इस मामले में यूनिवर्सिटी के छह छात्र और पूर्व छात्रों को गिरफ्तार किया है और इसकी छानबीन में जुटी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement