
बेंगलुरू की जैन यूनिवर्सिटी इस समय विवादों में आ गई है. छात्रा द्वारा एक नाटक दिखाया गया है, जिसे लेकर जबरदस्त बवाल शुरू हो गया है. आरोप है कि उस नाटक के जरिए दलितों का अपमान किया गया है. इन आरोपों के बाद अब यूनिवर्सिटी के 6 लोगों पर FIR दर्ज कर ली गई है. इन 6 लोगों में यूनिवर्सिटी के प्रिंसिपल और डीन भी शामिल हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले जैन यूनिवर्सिटी में फेस्ट के दौरान एक नाटक दिखाया गया था. उस नाटक के बाद मुंबई के एक दलित एक्टिविस्ट ने शिकायत दर्ज करवाई थी. उस शिकायत के बाद ही यूनिवर्सिटी के 6 लोगों पर FIR दर्ज की गई. इस विवाद पर अभी तक यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. छात्रों ने भी कोई बयान नहीं दिया है.
शिकायतकर्ता के मुताबिक यूनिवर्सिटी में जो नाटक दिखाया गया था, उसमें जातिवाद कूट-कूट कर भरा था. यहां तक कहा गया कि बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर भी नाटक में गलत टिप्पणी की गई. यूनिवर्सिटी पर भी आरोप लगा कि उनकी तरफ से इस नाटक को सोशल मीडिया पर शेयर करवा दिया गया था. अब उस स्किट के किस पहलू को लेकर विवाद है, क्या कहा गया था, किसे कहा गया था, अभी तक स्पष्ट नहीं.