Advertisement

फोन कर मांगी 1 करोड़ की फिरौती, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से धमकी के बाद बढ़ी बिजनेसमैन की सिक्योरिटी

वाट्सऐप पर आई इस धमकी के बाद पुलिस ने व्यवसायी की सुरक्षा बढ़ा दी है. सबसे पहले गुरूवार को गोल्डी बराड़ के नाम से आए वाट्सएप कॉल में कहा गया- 'मैं कनाडा से बोल रहा हूं, पहले तुझे रिकॉर्ड करना हो तो कर ले, मुझे 2 करोड़ रुपये चाहिए. गोल्डी बराड़ मेरा नाम है. मै लॉरेंस विश्नोई गैंग से बोल रहा हूं. रुपये नहीं दिए तो मैं तुझे और तेरे बेटे को जान से मार दूंगा'.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

राजस्थान में जयपुर के एक बड़े प्रोपर्टी व्यवसायी और ज्वैलर से कनाडा से बैठकर वाट्सऐप के जरिए गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा एक करोड़ की फिरौती मांगने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल जयपुर पुलिस ने छह दिन पहले ही गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के शूटर को गिरफ्तार किया था.

वाट्सऐप पर आई इस धमकी के बाद पुलिस ने व्यवसायी की सुरक्षा बढ़ा दी है. सबसे पहले गुरूवार को गोल्डी बराड़ के नाम से आए वाट्सएप कॉल में कहा गया- 'मैं कनाडा से बोल रहा हूं, पहले तुझे रिकॉर्ड करना हो तो कर ले, मुझे 2 करोड़ रुपये चाहिए. गोल्डी बराड़ मेरा नाम है. मै लॉरेंस विश्नोई गैंग से बोल रहा हूं. रुपये नहीं दिए तो मैं तुझे और तेरे बेटे को जान से मार दूंगा'. पीड़ित ने कहा कि मेरे पास देने के लिए कुछ भी नहीं है तो गोल्डी बराड़ ने कहा- एक घंटे के अंदर 1 करोड़ रुपये का इंतजाम कर दो.

Advertisement

 अगले दिन सुबह फिर 11 बजे पीड़ित के पास उसी इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सएप कॉल आया और गोल्डी बराड़ ने कहा- 'मेरा नंबर तू अपनी पत्नी को दे दे, क्योंकि तू तो मरने वाला है.' व्यवसायी बेहद घबराया हुआ पुलिस के पास पहुंचा. उसके बाद से पुलिस ने उसकी सुरक्षा बढ़ा दी है .

थाना अधिकारी देवेंद्र जाखड़ ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. इंटरनेशनल नंबर से कॉल करने वाले बदमाश के बारे में भी पता लगाया जा रहा है. पंजाब- हरियाणा के गैंगस्टर्स के बड़ी संख्या में जयपुर में पनाह लेने की वजह से पुलिस इसे बेहद गंभीरता से ले रही है. हाल के दिनों में बड़ी संख्या में पंजाब हरियाणा, यूपी और दिल्ली के गैंगस्टर राजस्थान में पकड़े गए हैं. इससे पहले 9 जून 2022 को इंटरनेट कॉल के जरिए आपदा प्रधान प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल से 72 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी ,जिसमें मुख्य आरोपी मलेशिया में रहने वाला सुनील बिश्नोई निकला. सुनील बिश्नोई के सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement