Advertisement

फायरिंग की, लोगों को डराया-धमकाया.... कैसे किया था चेतन ने ट्रेन शूटआउट, पुलिस ने रीक्रिएट किया सीन

जयपुर मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग मामले में जांच जारी है. बोरीवली जीआरपी ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. पुलिस चेतन सिंह को उसी ट्रेन के अंदर ले गई थी. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की है. चेतन सिंह 11 अगस्त तक पुलिस हिरासत में है. इससे पहले मुंबई जीआरपी ने आरोपी चेतन सिंह की पत्नी रेणु सिंह से पूछताछ की थी.

ट्रेन शूटआउट का आरोपी चेतन सिंह (फाइल फोटो) ट्रेन शूटआउट का आरोपी चेतन सिंह (फाइल फोटो)
सौरभ वक्तानिया
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

जयपुर मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन फायरिंग मामले में पुलिस की जांच जारी है. मंगलवार को मामले की जांच कर रही बोरीवली जीआरपी ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. पुलिस चेतन सिंह को उसी ट्रेन के अंदर ले गई. वहीं ट्रेन को मुंबई सेंट्रल यार्ड में सिर्फ एक घंटे के लिए रेस्ट किया गया है. पुलिस के पास सिर्फ एक घंटे का समय था. मंगलवार को जब ट्रेन यार्ड में मौजूद थी तो आरोपी चेतन सिंह को भारी सुरक्षा में यार्ड में लाया गया और क्राइम सीन रीक्रिएशन किया गया. पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी की है. चेतन सिंह 11 अगस्त तक पुलिस हिरासत में है. 

Advertisement

चेतन ऐसे की थी वारदात
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जयपुर मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन हर तीसरे दिन सिर्फ दो घंटे के लिए मुंबई सेंट्रल में आती है. जिसके बाद ट्रेन जयपुर के लिए रवाना होती है और तीसरे दिन फिर वापस आती है. इसलिए पुलिस के पास केवल दो घंटे ही थे, जब ट्रेन दो घंटे के लिए मुंबई सेंट्रल यार्ड में होती. मंगलवार को जब ट्रेन यहां मुंबई सेंट्रल यार्ड में पहुंची, पुलिस ने अपराध स्थल का दौरा किया. कोच बी 5 में आरोपी ने पहले किसी बात पर हाथापाई के बाद एएसआई टीकाराम मीना की हत्या कर दी. बाद में उसने बी 5 से एक अन्य यात्री को उठाया और पैसेज क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी. बाद में आरोपी कोच बी 2 में गया और एक अन्य व्यक्ति को उठा लाया. बंदूक के दम पर आरोपी चेतन सिंह उक्त व्यक्ति को पेंट्री कार में ले गया जहां उसने उसकी हत्या कर दी. बाद में आरोपी कोच एस 6 में गया जहां उसने एक अन्य व्यक्ति की हत्या कर दी.

आरेपी की पत्नी से पुलिस ने की थी पूछताछ
इससे पहले शनिवार को मामले में मुंबई जीआरपी ने आरोपी चेतन सिंह की पत्नी रेणु सिंह से लगातार 11 घंटे तक पूछताछ की थी. रेणु सिंह को जीआरपी ने मुंबई बुलाया था. पूछताछ खत्म होने के साथ ही उनके बयान को लिखित तौर पर दर्ज किया गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह 11 बजे बेहद कड़ी सुरक्षा घेरे में रेणु मुंबई के बोरीवली जीआरपी दफ्तर पहुंची थीं.

Advertisement

बार-बार बयान बदल रहा है चेतन
जीआरपी के सूत्रों के मुताबिक, आरोपी चेतन सिंह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और बार-बार बयान बदलकर जीआरपी को गुमराह कर रहा है. वह बीमारी का बहाना बना रहा है. उसकी न्यूरोलॉजिस्ट से ट्रीटमेंट चल रहा था, जिसकी मेडिकल डिस्क्रिप्शन भी सामने आ चुकी है. चेतन सिंह के इलाज और मानसिक अस्थिरता को लेकर रेणु से कई सवाल किए गए हैं. हालांकि पहले आरोपी की पत्नी ने बताया था कि चेतन सिंह का इलाज चल रहा था.

चेतन सिंह के परिवार वालों के मुताबिक, दरअसल कुछ साल पहले वह घर पर गिर गया था. इस दौरान कथित तौर पर उसके दिमाग में खून का थक्का जम गया था और इसलिए वह मानसिक बीमारी से पीड़ित है. परिवार ने बताया कि उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कागजात, दवा समेत इलाज के बारे में सब कुछ आरपीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बता दिया गया है.

31 जुलाई को हुई थी घटना
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन में 31 जुलाई की सुबह करीब पांच बजे गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमें आरपीएफ कांस्टेबल चेतन सिंह ने अपने सीनियर एएसआई टीकाराम मीणा के अलावा तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इन यात्रियों की पहचान अब्दुल कादिर, असगर अब्बास शेख और सैयद सैफुल्लाह के रूप में हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चेतन ने B5 कोच में एएसआई पर गोली चला दी.

Advertisement

फिर उसी कोच में एक और यात्री पर गोली चला दी. इसके बाद चेतन पेंट्री कार की ओर बढ़ा और यहां पर रास्ते में एक यात्री पर गोली चला दी और फिर पेंट्री कार की अगली बोगी S6 में जाकर वहां तीसरे यात्री पर गोली चला दी. उक्त गोलीबारी की घटना में रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई टीकाराम मीना सहित 3 रेल यात्रियों की मौत हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement