Advertisement

जयपुर: LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर, 9 की मौत, 41 जख्मी

जयपुर में एलपीडी और सीएनजी ट्रक की टक्कर के बाद 8 लोगों की मौत हो गई. हादसे के कारण कई गाड़ियों में भी आग लग गई, जो पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गईं. हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

जयपुर में सीएनजी और एलपीजी ट्रक में टक्कर के बाद भयानक मंजर देखा गया. जयपुर में सीएनजी और एलपीजी ट्रक में टक्कर के बाद भयानक मंजर देखा गया.
शरत कुमार/विशाल शर्मा
  • ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज (20 दिसंबर) सुबह-सुबह भीषण हादसा हो गया. यहां एक LPG और CNG ट्रक में भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि इसकी चपेट में आए 5 लोग जिंदा जल गए. हादसे में कुल 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

एलपीजी औ सीएनजी ट्रक में हुई टक्कर ने आसपास की गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया. जो गाड़ियां हादसे की जद में आईं, वो पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई हैं. पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. ज्यादातर, गाड़ियों की आग बुझा ली गई है. लेकिन करीब 6 बजे सुबह हुए हादसे के तीन घंटे बाद (9 बजे) भी कुछ गाड़ियों में आग बुझाने का काम जारी था.

ये भी पढ़े: पूरी बस जल गई, 40 गाड़ियों में लगी आग, मरीजों से भरा अस्पताल... भयावह था जयपुर अग्निकांड का मंजर

जयपुर में हुई इस भीषण दुर्घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से आस-पास का रास्ता डायवर्ट कर दिया गया है. घटना स्थल पर कई गाड़ियां मौजूद हैं, जो आग लगने के कारण पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं. राजस्थान के मंत्री गजेंद्र सिंह खिमसर ने बताया कि पुलिस और प्रशासन मौके पर है. अस्पताल में और बेड लगाए जा रहे है, ताकि सभी घायलों को इलाज मिल सके. 35 घायलों में से 50 फीसदी कम से कम 50 परसेंट जल चुके हैं.

Advertisement

हादसे के बाद जलती गाड़ियों का VIDEO

हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा SMS अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायलों को देखने पहुंचे हैं. उन्होंने हादसे पर दुख जताया है.

मुख्यमंत्री ने हादसे पर जताया दुख

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है।

घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित… pic.twitter.com/bIpNI7xT7y

— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) December 20, 2024

40 गाड़ियां आग की चपेट में आईं

हादसे पर जयपुर के डीएम जितेंद्र सोनी ने कहा,'करीब 40 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंच गई हैं. राहत कार्य जारी है. आग पर काबू पा लिया गया है और अब सिर्फ 1-2 गाड़ियां ही बची हैं.'

हेल्पलाइन नंबर किया गया जारी

भांकरोटा में एलपीजी गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट की दुर्घटना में घायलों की सहायता के लिए जयपुर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए  हैं.

1. 9166347551
2. 8764688431
3. 7300363636

आग बुझाने का क्रम जारी

बताया जा रहा है कि दोनों ट्रक आपस में टकरा गए. टक्कर के बाद आसपास मौजूद गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. सुबह करीब 6 बजे हुए हादसे के तीन घंटे बाद भी आग बुझाने का क्रम जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement