Advertisement

क्या लोकसभा चुनाव के बाद नहीं रह जाएगा INDIA गठबंधन? जयराम रमेश ने कही ये बात

कांग्रेस ने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव तक ही सीमित है. किसी भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन नहीं है. हालांकि, पार्टी ने कहा कि 27 पार्टियों का यह विपक्षी गठबंधन है और एकजुट होकर लड़ेगा.

File photo of SSenior Congress leader and Rajya Sabha MP Jairam Ramesh held a press conference at the All India Congress Committee Headquarters in Delhi on Friday. (File Photo)
File photo of SSenior Congress leader and Rajya Sabha MP Jairam Ramesh held a press conference at the All India Congress Committee Headquarters in Delhi on Friday. (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

देश में इस साल लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA ने  सत्ता पक्ष को चुनौती देने के लिए कमर कस ली है. इस बीच कांग्रेस ने कहा है कि यह विपक्षी गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए ही है.

कांग्रेस ने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ इस साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव तक ही सीमित है. किसी भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए गठबंधन नहीं है. हालांकि, पार्टी ने कहा कि 27 पार्टियों का यह विपक्षी गठबंधन है और एकजुट होकर लड़ेगा.

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में जेडीयू ने हाल ही में विपक्षी गठबंधन को छोड़कर बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए में शामिल हो गए थे. 

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने दावा किया कि राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2024 के लोकसभा चुनावों के संदर्भ में बहुत फायदेमंद होगी. हालांकि, यह राजनीतिक कार्यक्रम है, किसी तरह का चुनावी अभियान नहीं है. 

उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन आम चुनावों के लिए है ना ही पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र या किसी अन्य राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए. रमेश ने कहा कि हालांकि, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना मिलकर लड़ेगी. लेकिन किसी अन्य राज्य में गठबंधन के साझेदारों के बीच किसी तरह का अलायंस नहीं होगा. 

उन्होंने पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा के लिए इंडिया गठबंधन में 27 पार्टी हैं और ये मिलकर चुनाव लड़ेगी. 

Advertisement

रमेश ने कहा कि कांग्रेस इस देश की एकलौती पार्टी है, जिसने बीजेपी का प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कभी भी बीजेपी का समर्थन नहीं किया. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि इंडिया गठबंधन का गठन ही बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को हराने के लिए हुआ है. उन्होंने कहा कि देश का संविधान और लोकतंत्र अभी खतरे में है और इन्हें बचाने के लिए बीजेपी को हराना बहुत जरूरी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement