Advertisement

EVM की विश्वसनीयता पर जयराम रमेश ने उठाए सवाल, अब निर्वाचन आयोग ने चिट्ठी लिखकर दिया जवाब

निर्वाचन आयोग ने जयराम रमेश को अपने पत्र में कहा है कि रमेश ने तो खुद सुप्रीम कोर्ट में EVM और वीवीपैट  के मुद्दे पर जो याचिका दाखिल की थी वह भी अभी तक कोर्ट के समक्ष लंबित ही है. आयोग ने कहा कि ईवीएम में कोई खामी या अनियमितता नहीं है.

चुनाव आयोग ने चिट्ठी लिखकर दिया जयराम रमेश को जवाब चुनाव आयोग ने चिट्ठी लिखकर दिया जयराम रमेश को जवाब
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों की ओर से मुख्य निर्वाचन आयुक्त को चिट्ठी लिखी गई थी और वीवीपैट पर स्पष्टीकरण के लिए INDIA प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के लिए समय मांगा था. आयोग ने जयराम रमेश के पत्र का जवाब देते हुए चिट्ठी लिखी है.आयोग ने अपने पत्र में जवाब दिया है कि EVM और वीवीपीएटी के मुद्दे पर वो पहले ही अपना स्टैंड साफ और स्पष्ट कर चुका है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट भी EVM और VVPAT के मुद्दे पर अपना फैसला सुना चुके हैं.

Advertisement

हालांकि आयोग सुप्रीम कोर्ट के समक्ष EVM और वीवीपैट के मुद्दे पर दाखिल ताजा अर्जी में भी अपना जवाब दाखिल कर चुका है. निर्वाचन आयोग ने जयराम रमेश को अपने पत्र में कहा है कि रमेश ने तो खुद सुप्रीम कोर्ट में EVM और वीवीपैट  के मुद्दे पर जो याचिका दाखिल की थी वह भी अभी तक कोर्ट के समक्ष लंबित ही है. आयोग ने कहा कि ईवीएम में कोई खामी या अनियमितता नहीं है. सुप्रीम कोर्ट से लेकर देश की विभिन्‍न अदालतों ने इस संबंध में कई बार यह स्पष्ट किया जा चुका है.

आयोग ने अपने पत्र में यह भी कहा की EVM और VVPAT की पारदर्शिता के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी. कोर्ट ने न केवल उसे खारिज किया बल्कि उसे पब्लिसिटी स्टंट बता कर 10 हजार रुपए जुर्माना भी लगाया था.

Advertisement

चुनावी तैयारियों पर निर्वाचन आयोग की बैठक

वहीं देश भर में आम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्यों के दौरे का श्रीगणेश करने से पहले निर्वाचन आयोग उप निर्वाचन आयुक्तों के साथ अहम बैठक कर रहा है. उपायुक्तों ने हाल ही में देश के अधिकांश राज्यों का दौरा पूरा किया है. र्वाचन आयोग राज्यों के क्रमवार दौरों की शुरुआत आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से कर रहा है.रविवार से बुधवार तक ये दौरा होगा. इसके ठीक पहले शनिवार को निर्वाचन आयोग के उपायुक्त आयोग को हाल ही में किए लगभग सभी राज्यों के दौरे की रिपोर्ट देंगे. आयोग अपने दौरे में इस रिपोर्ट को भी अपनी बैठकों का आधार बनाएगा.

विभिन्न राज्यों का दौरा कर रही है ईसी की टीम

निर्वाचन आयोग के उपायुक्तों ने पिछले दो महीनों में लगभग सभी राज्यों में चुनावी तैयारियों और बुनियादी चुनौतियों का जायजा लेने के लिए दौरा पूरा कर लिया है. लिहाजा अब वो मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल के दौरे से पहले अपनी रिपोर्ट देते हुए इन विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे. स महत्वपूर्ण बैठक के बाद आयोग तमिलनाडु से दौरे की शुरुआत करते हुए आंध्रप्रदेश में चार दिन प्रवास करेगा. इसके बाद विभिन्न चरणों में आयोग सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों, सुरक्षा बलों और आला अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों पर चर्चा करेगा.

Advertisement

हले चरण में आयोग तमिलनाडु की 39, आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों का जायजा लेगा. ख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पांडेय और अरुण गोयल करेंगे लोकसभा चुनाव के लिए दौरा. उनके साथ अन्य आला अधिकारी भी होंगे. योग राजनीतिक दलों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजाम और सुरक्षा बलों की जरूरत, परीक्षाएं, त्योहार, मौसम सहित कई पहलुओं पर विचार करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement