Advertisement

भारत में घुसपैठ की कोशिश में जैश और लश्कर के आतंकी, PoK में बढ़ी ट्रेनिंग कैंप की संख्या 

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पीओके के जरिए भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहती है. लांच पैड पर आईएसआई और पाक सेना की मदद से आतंकी लाए जा रहे हैं. पाकिस्तान में वर्तमान हालात के बीच पीओके में में आतंकी ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड की संख्या तेजी से बढ़ी है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने भारत में घुसपैठ का प्लान तैयार कर लिया है. इसको लेकर पाक एजेंसी ने पीओके में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमांडर के साथ बैठक भी की है. सूत्रों के मुताबिक, सीमा पर आतंकी फिदायीन हमले की फिराक में हैं. MAC रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

पीओके में आतंकी ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड की संख्या तेजी से बढ़ी है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 50 फीसदी आतंकी ट्रेनिंग कैंप को बढ़ाया है. पड़ोसी देश में वर्तमान हालात के बीच पीओके में आतंकी सक्रिय हो गए हैं. पीओके के 24 लॉन्च पैड पर अचानक आतंकियों की संख्या बढ़ी है. 

Advertisement

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पीओके के जरिए भारत में आतंकियों की घुसपैठ कराना चाहती है. लांच पैड पर आईएसआई और पाक सेना की मदद से आतंकी लाए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के केरन, गुरेज और माछिल सेक्टर में पिछले एक सप्ताह में 117 की संख्या में आतंकी पहुंचे हैं. खुफिया सूत्रों की मानें तो जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सीमा पार पीओके के 3 लॉन्च पैड्स (Losar complex, Sonar, Sardari) के जरिए 32 आतंकियों को इकट्ठा किया गया है. इन इलाकों से आतंकी 3 रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

माछिल सेक्टर में करीब 40 आतंकी मौजूद 

सूत्रों ने आजतक को बताया है कि आतंकी जिन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं उसमें नौशेरा नार, गोविंद नाला, परिबाल फॉरेस्ट जैसे आतंकी रूट के जरिए बांदीपोरा में घुसपैठ कर सकते हैं. यही नहीं माछिल सेक्टर के सरदारी, केल और तेजिन के लॉन्च पैड्स पर 40 के आसपास आतंकी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, 46 आतंकी रिंग पेन, कुमकारी गली के रास्ते होते हुए कुपवाड़ा में घुसपैठ कर सकते हैं. 

Advertisement

केरन सेक्टर में 41 आतंकियों के होने की खबर 

जम्मू कश्मीर के केरन सेक्टर के उस पार पाक अधिकृत कश्मीर में 41 लश्कर और जैश के आतंकी मौजूद होने की खबर हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षा एजेंसियों को रिपोर्ट शेयर की है. केरन सेक्टर के सामने दुधनियाल, अठमुगम लॉन्च पैड में ये आतंकी मौजूद हैं. रिपोर्ट से ये भी पता चला है कि जम्मू कश्मीर में विदेशी आतंकवादियों की संख्या इस साल 2022 में बढ़ी है, जबकि स्थानीय आतंकवादियों की संख्या में काफी गिरावट आई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement