Advertisement

'भारत अपनी रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है', जयशंकर का पाकिस्तान-चीन पर निशाना

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत एक बहुत ही सहनशील देश है. हम अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. आज भारत की छवि ऐसे देश की बन गई है जो अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को बचाने के लिये किसी भी हद तक जाने को तैयार है. 

विदेश मंत्री जयशंकर (फाइल फोटो) विदेश मंत्री जयशंकर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई भी देश तब तक अपनी समस्याओं से बाहर निकलकर समृद्ध नहीं बन सकता, जब तक कि वह आतंकवाद का गढ़ बना हुआ है. पाकिस्तान के साथ संबंधों में आतंकवाद एक बुनियादी मुद्दा है, जिससे हम इनकार नहीं कर सकते. 

चीन और पाकिस्तान को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर अपने तीखे तेवरों को लेकर पहचान बना चुके जयशंकर ने कहा कि जब मुझे कोई बड़ा फैसला लेना है तो मैं देखूंगा कि जनता के सेंटीमेंट क्या हैं. मैं सबसे पहले नब्ज टटोलूंगा कि मेरे लोग इसके बारे में क्या महसूस करते हैं और मुझे लगता है कि आपको जवाब पता है. 

Advertisement

देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे

जयशंकर ने एशिया इकोनॉमिक डायलॉग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत एक बहुत ही सहनशील देश है. हम अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. आज भारत की छवि ऐसे देश की बन गई है जो अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को बचाने के लिये किसी भी हद तक जाने को तैयार है. 

विदेश मंत्री ने कहा कि आज हमारी छवि एक ऐसे देश की है जो अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को बचाने के लिये सब कुछ करने को तैयार है. भारत काफी संयम रखने वाला देश है और यह ऐसा देश नहीं है जो दूसरों से लड़ता रहता है लेकिन यह ऐसा देश भी नहीं है जिसे धकेल कर बाहर जा सकता है. यह ऐसा देश है जो बुनियादी सीमा को किसी को लांघने नहीं देगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमें एक स्वतंत्र और दूसरे के अधिकारों के लिये खड़े होने वाले के रूप में देखा जा रहा है और इसके साथ ही हम वैश्विक दक्षिण की आवाज भी बन रहे हैं.

भारतीय कंपनियां भी चीन के साथ व्यापार असंतुलन की जिम्मेदार 

विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि चीन के साथ व्यापार असंतुलन की जिम्मेदारी कारोबार पर भी है. चीन के साथ हमारे संबंधों में सामने आई आर्थिक चुनौतियां असल में बहुत गंभीर है. चीन के साथ व्यापार अंसतुलन की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की ही नहीं बल्कि कारोबारियों की भी है. 

जयशंकर ने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर भारत जैसी पॉलिसी लाकर अपना काम कर रही है लेकिन भारतीय कॉरपोरेट सेक्टर ऐसी सोर्सिंग व्यवस्था नहीं विकसित कर सका, जिससे हमें मदद मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement