Advertisement

नए अवतार में दिखेगा जलियांवाला बाग, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज शुक्रवार को पंजाब (Punjab) स्थित जलियांवाला बाग (Jalian Wala bagh) स्मारक के पुनर्निर्मित यानी रिनोवेटेड परिसर का उद्घाटन किया और इसे राष्ट्र को समर्पित किया.

पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो) पीएम नरेंद्र मोदी. (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने आज किया उद्घाटन
  • नया परिसर राष्ट्र को समर्पित किया गया
  • तालाब को 'लिली तालाब' के विकसित किया

पंजाब (Punjab) स्थित जलियांवाला बाग (Jalian Wala bagh ) स्मारक के पुनर्निर्मित यानी रिनोवेटेड परिसर का आज शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM narendra modi) उद्घाटन कर दिया. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिसर का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित. उद्घाटन कार्यक्रम में परिसर को बेहतर बनाने के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदम को भी दर्शाया जाएगा.

दरअसल, जलियांवाला बाग का केंद्रीय स्‍थल माने जाने वाले 'ज्वाला स्मारक' की मरम्मत करने के साथ-साथ इसका पुनर्निर्माण किया गया है. यहां स्थित तालाब को एक 'लिली तालाब' के रूप में फिर से विकसित किया गया है, और लोगों को आने-जाने में सुविधा के लिए यहां के रास्तों को चौड़ा किया गया है.

Advertisement

जलियांवाला बाग की इमारत लंबे समय से बेकार पड़ी थी. इसका उपयोग भी काफी कम था. इसलिए इमारतों का दोबारा उपयोग में लाने के लिए चार संग्रहालय दीर्घाएं बनाई गई हैं. ये दीर्घाएं उस अवधि के दौरान पंजाब में घटित विभिन्‍न घटनाओं के विशेष ऐतिहासिक महत्‍व को दर्शाती हैं. इन घटनाओं को दिखाया जाएगा. इस दौरान  मैपिंग और 3डी चित्रण के साथ-साथ कला एवं मूर्तिकला जैसी चीजें भी दिखाई जाएंगी.

इसे भी क्लिक करें --- पीएम मोदी की 37वीं प्रगति बैठक, 14 राज्यों की आठ परियोजनाओं की समीक्षा, समय पर काम पूरा करने पर दिया जोर

इसके अलावा जलियांवाला बाग में एक थिएटर का भी निर्माण किया गया है. इसमें एक साथ 80 लोगों के बैठनेे की क्षमता है. इस थिएटर में डिजिटल डाक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी. इसके लिए जलियांवाला बाग नरसंहार पर डिजिटल डाक्यूमेंट्री तैयार की गई है. इसमें गेट से अंग्रेजी सेना के प्रवेश से लेकर जलियांवाला बाग में बैठे बेकसूर लोगों पर गोलियां चलाने तक की घटना कैद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement