Advertisement

Jalpaiguri storm: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान से 4 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवात, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की घटना में चार लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक घायल हो गए. तूफान की वजह से कई पेड़ उखड़कर गिर गए. इसके अलावा कच्चे-पक्के मकानों के साथ-साथ खरी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है.

तूफान से कई घरों को नुकसान पहुंचा है-PTI तूफान से कई घरों को नुकसान पहुंचा है-PTI
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 31 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवात, तूफान, बारिश और ओलावृष्टि की घटना में चार लोगों की जान चली गई और 50 से अधिक घायल हो गए. तूफान की वजह से कई पेड़ उखड़कर गिर गए. इसके अलावा कच्चे-पक्के मकानों के साथ-साथ खरी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के लिए मुआवजे और घायलों को पूरी मदद और सहयोग देने की घोषणा की है. इस घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है.

Advertisement

आंधी-तूफान का असर गुवाहाटी में स्थित गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे  पर भी पड़ा. एयरपोर्ट पर पानी भर गया. एयरपोर्ट के अंदर पानी भरने से वहां दीवारों, छतों को भारी नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश और तूफान के कारण पेड़ उखड़ने से टर्मिनल तक लोगों और ईंधन की आपूर्ति में बाधा आई. कई उड़ानों को भी डायवर्ट करना पड़ा.

पश्चिम बंगाल के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में बरनीश, बकाली, राजारहाट, जोरपाकडी, माधबडांगा और सप्तीबारी शामिल हैं. बारिश और तूफान को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बचाव और राहत कार्य जारी हैं. इसके लिए नागरिक प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन के कर्मियों को तैनात किया गया है. बनर्जी ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं.

CM ममता ने अधिकारियों को दिए निर्देश 
ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, यह जानकर दुख हुआ कि आज दोपहर अचानक भारी बारिश और तूफानी हवाओं से जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी के कुछ इलाकों में भारी आपदा आई. इस आपदा में कुछ लोगों की जान चली गई, कई घायल हो गए. घर को क्षति पहुंची, पेड़ और बिजली के खंभे आदि उखड़ गए.

Advertisement

जिला और ब्लॉक प्रशासन, पुलिस, डीएमजी और क्यूआरटी टीमें आपदा प्रबंधन कार्यों में जुट गईं और राहत पहुँचाने का काम चल रहा है. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

जिला प्रशासन मौत के मामले में परिजनों और घायलों को नियमानुसार और एमसीसी का पालन करते हुए मुआवजा देगा. मैं प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी हूं और मुझे यकीन है कि जिला प्रशासन बचाव और राहत प्रदान करने के लिए सभी उपाय करना जारी रखेगा.

PM मोदी ने जताया दुख
घटना पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि मेरी संवेदनाएं पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी-मैनागुड़ी इलाकों में तूफान से प्रभावित लोगों के साथ हैं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैंने अधिकारियों से बात की और उनसे बारिश से प्रभावित लोगों को उचित सहायता सुनिश्चित करने को कहा. पीएम मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से राहत पहुँचाने की अपील की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement