Advertisement

J-K: दक्षिण कश्मीर में पंडितों के 3 घर जलकर राख, पुलिस को साजिश की आशंका!

पुलिस सूत्रों का कहना है कि हादसे की जांच चल रही है. इलाके में बंकर के साथ चौबीस घंटे सुरक्षा तैनात है. हालांकि, तोड़फोड़ की संभावना से इनकार नहीं किया गया है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है.

अनंतनाग में घर में लगी भीषण आग अनंतनाग में घर में लगी भीषण आग
aajtak.in
  • कश्मीर,
  • 30 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के अनंतनाग जिले के मट्टन में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. इस हादसे में पंडित समुदाय के 3 आवासीय ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए. यह घटना 28 और 29 की रात को हुई. संपत्तियां उन परिवारों की थीं, जो 90 के दशक की शुरुआत में पलायन कर गए थे और इसलिए उन्हें बंद कर दिया गया था. 

Advertisement

पुलिस सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच चल रही है. इलाके में बंकर के साथ चौबीस घंटे सुरक्षा तैनात है. हालांकि, तोड़फोड़ की संभावना से इनकार नहीं किया गया है, लेकिन सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है.

इससे पहले श्रीनगर में लगी थी भीषण आग

पिछले महीने 24 तारीख (जून) को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर इलाके में भीषण आग लग गई थी. जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाया. आग लगने की यह घटना बोहोरी कदल डाउनटाउन इलाके में सामने आई थी. आग से कई रिहायशी घर और व्यावसायिक संपत्तियां (Commercial Property) जलकर खाक हो गई.

 

(इनपुट- फरीद)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement