Advertisement

आतंकी साजिश से नहीं झुकेगा इंडिया! कर्नल, मेजर और DSP लिख गए बहादुरी की एक नई कहानी

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में ऑपरेशन अब भी जारी है. उधर आतंकी ऑपरेशन में कर्नल-मेजर-डीएसपी की शहादत से देश सन्न है. लोग गमशुदा हैं...तो गुस्सा भी भारी है. डीएसपी हुमायूं भट्ट के परिजन शोक में हैं. शहीद कर्नल के पंचकूला में घर वाले मातम में हैं. बाहर लोगों का हुजूम है. कुछ ऐसा ही शहीद मेजर के शहर पानीपत में है. बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.

कर्नल मनप्रीत सिंह, डीएसपी हुमायूं भट्ट और मेजर आशीष. (File Photo) कर्नल मनप्रीत सिंह, डीएसपी हुमायूं भट्ट और मेजर आशीष. (File Photo)
अशरफ वानी/मनजीत सहगल/सुनील जी भट्ट/कमलजीत संधू
  • बडगाम/पंचकूला/राजौरी/मोहाली,
  • 14 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

हर तरफ गम है.. गुस्सा है... तो गर्व भी है.. कोकरनाग में शहीद हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के जांबाज DSP हुमायूं भट्ट का बडगाम हुमहामा में जनाजा निकला तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. क्या बुजुर्ग और क्या जवान. हर शख्स शहीद डीएसपी हुमायूं भट्ट के जनाजे को कंधा देकर मानो वो उन्हें ये अहसास कराना चाहता था कि वतन की सुरक्षा का बोझ कितना बड़ा होता है. जांबाज हुमायूं भट्ट अवाम की सुरक्षा का बोझ अपने सीने पर लेकर धरती मां के अंतस में समा गए.

Advertisement

हुमायूं भट्ट को ये पता है कि उन्होंने जिस कर्तव्य पथ पर चलकर अलविदा कहा है वो उनके परिवार के लिए फख्र का हिस्सा है. आधी रात को दुआओं के लिए उठे हजारों हाथ और फातिहा पढ़ते लोग इस बात की तस्दीक हैं. शहीद डीएसपी हुमायूं भट्ट का पार्थिव शरीर बीती रात जिस वक्त बडगाम में उनके घर लाया गया तो माहौल बेहद गमगीन हो उठा.

परिजनों को उनकी शहादत पर फख्र था, लेकिन जांबाज लाड़ला इस तरह अचानक रुखसत हो जाएगा, इसका अहसास नहीं था. घर की महिलाएं बिलख उठीं, उनके आंसू संभाले नहीं जा रहे थे. आतंकियों की कायरता पर हर आंख नम थी, लेकिन लाड़ले की जांबाजी पर सिर फख्र से ऊंचा था.

डीएसपी हुमायूं को बडगाम में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

डीएसपी हुमायूं भट्ट के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. डीएसपी को बुधवार शाम श्रीनगर के जिला पुलिस लाइन में पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शहीद हुमायूं भट्ट को श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

इस दौरान पूर्व आईजी गुलाम हसन भट्ट ने अपने शहीद बेटे हुमायूं के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दृश्य ने सबको झकझोर कर रख दिया. इसके बाद हुमायूं भट्ट के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया, जहां शहीद बेटे को देखकर चीख पुकार मच गई. बडगाम में डीएसपी हुमायूं के पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

दो साल पहले मेरठ से जम्मू में हुई थी मेजर आशीष की पोस्टिंग

शहीद मेजर आशीष का पार्थिव शरीर पानीपत पहुंच गया है. पैतृक गांव बिंझौल में उनके अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है. उधर घर में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया. बुधवार को पति के शहीद होने की खबर के बाद से पत्नी शोक में डूबी हैं. भाई की मौत के गम में रोते-रोते बहनें बेहोश हुई जा रही हैं. एक मासूम बेटी फफक-फफक कर रो रही है. मेजर आशीष 3 बहनों के इकलौते भाई थे. तीनों बहनें शादीशुदा हैं.

यह भी पढ़ेंः 'आतंकियों को सेना ने घेर रखा था, अचानक हुआ हमला...' कोकरनाग में 3 अफसरों की शहादत की कहानी, TRF का हाथ

मेजर आशीष के पिता लालचंद नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) में क्लर्क के पद पर नौकरी करते थे. दो साल पहले ही वह रिटायर्ड हुए हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. परिजनों ने बताया कि करीब 9 साल पहले जींद से आशीष की शादी हुई थी. पत्नी ज्योति गृहिणी हैं और पांच साल की बेटी वामिका स्कूल में पढ़ती है. मेजर आशीष की 2 साल पहले ही मेरठ से जम्मू में पोस्टिंग हुई थी.

Advertisement

साल 2013 में आशीष ने पहले ही प्रयास में एसएसबी की परीक्षा पास की और सिख रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट बने. उनको इसी साल 11 अगस्त को सेना मेडल से सम्मानित भी किया गया था.

कर्नल मनप्रीत सिंह के घर पर पसरा मातम, सुनाई पड़ रही चीत्कार

वहीं अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह के घर पंचकूला में सन्नाटा पसरा है. किसी को समझ नहीं आ रहा कि ये क्या हो गया. पत्नी को काफी वक्त तक बताया नहीं गया कि मेजर साहब नहीं रहे. किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि ये खबर उन्हें कैसे दी जाए.

यह भी पढ़ेंः तिरंगे में लिपटा पिता का शव, मां की गोद में 2 महीने की बेटी, आंखों में आंसू ला देगी DSP हुमायूं भट्ट की कहानी

घर के चप्पे-चप्पे से एक परिवार का चीत्कार सुनाई पड़ रही है. घर के एक कमरे में मां-बहनें दहाड़ मार रही हैं तो दूसरे हिस्से में परिवार के बुजुर्ग-जवान दिल पर पत्थर रखकर किसी तरह अपने गमों को दबाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. इस घर के लाल ने अपने लहू से बहादुरी की एक नई कहानी लिखी है. कल जब अनंतनाग के कोकरनाग गांव में आतंकियों को दबोचने का ऑपरेशन चल रहा था तो कर्नल मनप्रीत सिंह सबसे आगे खड़े थे.

Advertisement

कर्नल मनप्रीत का करियर जांबाजी की कहानियों से भरा है

कर्नल मनप्रीत 17 साल से सेना की सेवा में थे. राष्ट्रीय राइफल्स की यूनिट के इंचार्ज थे. उन्हें सेना पदक मिल चुका था. कर्नल मनप्रीत ने अनंतनाग में शौर्य की नई गाथा लिखी है, लेकिन उनका परिवार अब तन्हा रह गया है. उनकी पत्नी हरियाणा के सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं. छह साल का उनका बेटा और 2 साल की उनकी बेटी अब पिता के साए के बिना ही रहेंगे. इसके जिम्मेदार वो दहशतगर्द हैं, जिन्हें इस दुस्साहस की कीमत जरूर चुकानी पड़ेगी.

अनंतनाग के घने जंगलों वाले इलाके में आतंकियों से हुई मुठभेड़

अनंतनाग का वो इलाका घने जंगलों वाला था. आतंकी ऊंचाई पर छिपे थे, ऊपर से फायरिंग कर रहे थे. कर्नल मनप्रीत सिंह की टीम नीचे से ऊपर की तरफ बढ़ रही थी. आतंकियों ने झाड़ियों की तरफ से गोलियां झोंक दीं. इस दौरान कमांडिंग अफसर मनप्रीत सबसे आगे रहे. गोलियों की बौछार इतनी तेज थी कि कर्नल मनप्रीत मौके पर शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर तक उनकी टीम को पहुंचना भी मुश्किल हो गया, क्योंकि वो सीधी फायरिंग लाइन में थे. कर्नल मनप्रीत ने वतन पर खुद को कुर्बान कर दिया. अब अनंतनाग से सैकड़ों किलोमीटर दूर न्य़ू चंडीगढ़ में उनके घर में आंसुओं का सैलाब बह रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement