Advertisement

J-K: गैर कश्मीरियों पर फिर हमला, बडगाम में 2 मजदूरों को आतंकियों ने गोली मारी

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से गैर-कश्मीरी नागरिकों पर हिंसा का मामला सामने आया है. बुडगाम जिले के मगम इलाके में आतंकवादियों ने 2 गैर-कश्मीरी मजदूरों पर गोलीबारी की है.

गैर-कश्मीरी मजदूरों को आतंकियों ने मारी गोली गैर-कश्मीरी मजदूरों को आतंकियों ने मारी गोली
मीर फरीद/अशरफ वानी
  • जम्मू,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

जम्मू-कश्मीर के बुडगाम जिले के मगम इलाके में गैर-कश्मीरी मजदूरों को गोली मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने 2 गैर-कश्मीरी मजदूरों पर गोलीबारी की है. घटना के बाद त्वरित प्रतिक्रिया टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है.

घायल हुए लोग कौन हैं?

उत्तर प्रदेश के साहनपुर के रहने वाले उस्मान मलिक पुत्र (20) ​​एम जूल्फान मलिक और सुफिया (25) पुत्र एम ईनाम इलियास को गोली लगी है. उस्मान को दाहिने हांथ में चोट आई है और सुफियान के दाहिने पैर में चोट लगी है. दोनों जल शक्ति विभाग में डेली वेजेज के रूप में काम कर रहे थे. दोनों मजदूरों को बंदूक के शॉट लगने से घाव हो गया है, लेकिन उनकी स्थिति को स्थिर बताया जा रहा है. दोनों घायलों को जेवीसी हॉस्पिटल बेमिना में भर्ती करवाया गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: नगरोटा से BJP के सिटिंग MLA देवेंद्र सिंह राणा का निधन, फरीदाबाद अस्पताल में ली आखिरी सांस

हाल के दिनों में कई हमले

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब जम्मू-कश्मीर में गैर-कश्मीरियों पर गोलीबारी का मामला सामने आया हो. इससे पहले भी कई बार गैर-कश्मीरी नागरिकों को आतंकियों के द्वारा निशाने पर लिया गया है. पिछले हफ्ते बटागुंड त्राल में हुई गोलीबारी में एक शख्स के घायल होने की खबर आई थी. उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. यह हाल ही में हुआ तीसरा मामला था. इसका मतलब आज की घटना को लेकर हाल ही में इस तरह के कुल चार मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें गैर-कश्मीरियों को आतंकी निशाना बना रहे हैं. 

जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद कम होने के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पिछले साल भी आतंकियों ने अलग-अलग इलाकों में गैर-कश्मीरियों की चुन-चुन कर हत्या की थी. अनंतनाग, पुलवामा और पुंछ में टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कश्मीर की शाजिया बनीं किसानों के लिए मिसाल, अनोखी खेती से कमाए लाखों रुपये

इससे पहले भी सामने आ चुके हैं मामले

इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को AK राइफल से गोली मार दी थी. अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल और रोहित की इस हमले में मौत हो गई थी. इससे पहले फरवरी 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी. वहीं, मई 2023 में आतंकियों ने अनंतनाग के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement