Advertisement

सिंगर जुबिन नौटियाल के गाने से आया आइडिया, कश्मीर की मुस्लिम छात्रा बतूल जहरा ने बताई राम भजन गाने की वजह

Ram Bhajan: 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. देश भर में लोग राम भजन गाकर जमकर वीडियो शेयर कर रह हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रामभक्तों की वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस बार PM ने जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम युवती बतूल जहरा का राम भजन शेयर किया है.

 कश्मीर की छात्रा बतूल जहरा. कश्मीर की छात्रा बतूल जहरा.
aajtak.in
  • उरी (बारामूला),
  • 16 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोग तरह-तरह से अपनी खुशी प्रकट कर रहे हैं. इसी बीच जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले की रहने वाली कॉलेज स्टूडेंट सय्यदा बतूल जहरा (Batool Zehra) भी राम भजन गाकर सुर्खियों में आ गई हैं. सोशल मीडिया पर बतूल का एक वीडियो वायरल हो चुका है. खास बात यह है कि बतूल जहरा ने स्थानीय पहाड़ी भाषा में राम भजन गाया है. 

Advertisement

दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. देश भर में लोग राम भजन गाकर जमकर वीडियो शेयर कर रह हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रामभक्तों की वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस बार PM ने जम्मू-कश्मीर की मुस्लिम युवती बतूल जहरा का राम भजन शेयर किया है. जिसके बाद से वो चर्चा में बनी हुई हैं.

बारामूला जिले के उरी निवासी बतूल जहरा ने राम भजन गाने को लेकर कहा, "मैंने सिंगर जुबिन नौटियाल का एक गाना (मेरे घर राम आए हैं) सुना और मुझे वह बहुत पसंद आया. मैंने सोचा कि अगर यह भजन हिंदी में हो सकता है, तो पहाड़ी में क्यों नहीं हो सकता? फिर मैंने इसे पहाड़ी में लिखा और गाया. मैंने इसे रिकॉर्ड किया और अपने सर को दिखाया. उन्होंने इसे पोस्ट किया और यह वायरल हो गया. देखें Video:-

Advertisement

बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा बतूल जहरा ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल की वजह से लोगों के दिमाग से नकारात्मक चीजें दूर हो रही हैं. मेरे मुस्लिम भाइयों ने भी मेरी बहुत सराहना की. हमारे इमाम ने संदेश दिया कि हमें उस देश से प्यार करना चाहिए जिसमें हम रहते हैं. श्री राम को उनकी ईमानदारी और न्याय में विश्वास के कारण 'पुरुषोत्तम' कहा जाता था. 

जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले स्थित उरी कस्बे की निवासी बतूल जहरा 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम में अच्छे नंबर लाकर सुर्खियों में छाईं थीं. पहाड़ी जनजाति से ताल्लुक रखने वाली बतूल बेचलर ऑफ आर्ट (BA) प्रथम वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं और आगे भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अफसर बनना चाहती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement