Advertisement

जम्मू-कश्मीर: डोडा में मुठभेड़ के दौरान पुलिसकर्मी घायल, 3 दिनों में चौथा आतंकी हमला

बुधवार शाम को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एक मुठभेड़ शुरू हो गई. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में डोडा जिले में यह दूसरी आतंकी घटना हो गई और जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में चौथी घटना है.

तीन दिनों में चौथा आतंकी हमला (फोटो-PTI) तीन दिनों में चौथा आतंकी हमला (फोटो-PTI)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के डोडा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच बुधवार को हुई ताजा मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन दिनों में घाटी में यह चौथा हमला है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, आतंकवादियों ने शाम 7.41 बजे गंडोह इलाके के एक गांव में तैनात तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसका सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. गोलीबारी की खबर भलेसा के कोटा टॉप इलाके से मिली.

Advertisement

आखिरी रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच भीषण गोलीबारी जारी थी. अधिकारियों ने बताया कि घेराबंदी को मजबूत करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है.

सेना की चेकपोस्ट पर हुआ हमला

घायल पुलिसकर्मी की पहचान कांस्टेबल फरीद अहमद के रूप में हुई है, जो गंडोह में विशेष अभियान समूह (एसओजी) में तैनात थे. यह ताजा मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब आतंकवादियों ने इलाके में एक चेकपोस्ट पर हमला किया, जिसमें पांच जवान समेत छह अधिकारी घायल हो गए.

मंगलवार देर रात भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर चटरगल्ला के ऊपरी इलाकों में एक संयुक्त चेकपोस्ट पर आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए. हमले के बाद हाइवे पर यातायात की आवाजाही रोक दी गई है, क्योंकि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

हाल ही में डोडा जिले के गंडोह भलेसा कस्बे में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ वाली जगह पर अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भेजा गया है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं, जिनके भद्रवाह, थाथरी और गंडोह इलाकों में घूमने का संदेह है. पुलिस ने आतंकवादियों के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया है.

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात चटरगला इलाके में चेकपोस्ट पर आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के तुरंत बाद भीषण गोलीबारी हुई, जो कई घंटों तक जारी रही. गोलीबारी में घायल हुए राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक एसपीओ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को इलाके में भेजा गया है.

अधिकारियों के मुताबिक चटरगला, गुलदंडी, सरथल, शंख पाडेर और कैलाश पर्वत श्रृंखला में चल रहे तलाशी और घेराबंदी अभियान के मद्देनजर व्यस्त भद्रवाह-पठानकोट इंटरनेशनल हाइवे पर यातायात की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है. एडीजीपी आनंद जैन ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना समाचार एजेंसी PTI से कहा कि 'शत्रुतापूर्ण' पड़ोसी हमेशा जम्मू इलाके में शांति भंग करने की कोशिश करता रहता है.

इस बीच, अधिकारियों ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में दो व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियों के बाद तलाशी और घेराबंदी अभियान भी शुरू की.

Advertisement

आतंकवादियों द्वारा हमले की संभावित कोशिशों के बारे में खुफिया रिपोर्टों के बाद खासकर पुंछ और राजौरी जिलों में सुरक्षा बलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.
 

(PTI के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement