Advertisement

फारूक अब्दुल्ला के काफिले की कार हादसे का शिकार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ एक्सीडेंट

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट कार हादसे का शिकार हो गई है. कार का एक्सीडेंट नीलगाय के अचानक सड़क पर आ जाने की वजह से हुआ.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला
देव अंकुर
  • दौसा,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammi Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooque Abdullah) के काफिले की कार के साथ हादसा हो गया है. शुक्रवार दोपहर के वक्त दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा में यह हादसा हुआ. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब फारूक अब्दुल्ला अजमेर जा रहे थे. वे वहां पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने के लिए जाने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट कार दिल्ली पुलिस की है. कार का एक्सीडेंट नीलगाय के अचानक सड़क पर आ जाने की वजह से हुआ, जिससे एस्कॉर्ट वाहन को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

सुरक्षित हैं फारूक अब्दुल्ला

फारूक अब्दुल्ला अपने काफिले के साथ अजमेर के सफर पर निकले थे. इसी दौरान दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उनके काफिले की एक कार अचानक सड़क पर आई नीलगाय से टकरा गई. हादसे की वजह से कार में कुछ नुकसान हुआ है लेकिन फारूक अब्दुल्ला सुरक्षित हैं. उन्हें हादसे में कोई चोट नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement