Advertisement

J-K: नेताओं पर हमले की आतंकी साजिश का खुलासा, खुफिया रिपोर्ट के बाद एजेंसियां चौकन्नी

आजतक के पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट में आतंकी ग्रुप 'हिजबुल मुजाहिदीन' की जम्मू कश्मीर में पॉलिटिकल लीडर पर हमला करने के प्लान का खुलासा हुआ. आतंकी कमांडरों को हमले का निर्देश दिया जा रहा है.

सुरक्षाबलों के जवान मुस्तैद (फाइल फोटो-PTI) सुरक्षाबलों के जवान मुस्तैद (फाइल फोटो-PTI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • खुफिया रिपोर्ट में हिजबुल की साजिश का खुलासा
  • सुरक्षाबलों के काफिले पर भी हमले का प्लान

जम्मू-कश्मीर में नेताओं की हत्या का सिलसिला जारी है और सूत्रों की माने तो आने वाले समय में आतंकी कई नेताओं को निशाना बना सकते हैं. आजतक के पास मौजूद खुफिया रिपोर्ट में आतंकी ग्रुप 'हिजबुल मुजाहिदीन' की जम्मू कश्मीर में पॉलिटिकल लीडर पर हमला करने के प्लान का खुलासा हुआ. आतंकी कमांडरों को हमले का निर्देश दिया जा रहा है.

Advertisement

आजतक के पास मौजूद ख़ुफ़िया रिपोर्ट में हिजबुल मुजाहिद्दीन के प्लान का खुलासा हुआ है. हिजबुल सोशल मीडिया ग्रुप के जरिये राजनीतिक दलों के नेताओं को धमकी दे रहा है. हिजबुल लगातार कह रहा है कि पॉलिटिकल एक्टिविटी से दूर रहे नहीं तो इसके खतरनाक परिणाम भुगतने पड़ेंगे. हिजबुल की धमकी के बाद सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं.

खुफिया एजेंसी ने अलर्ट किया है कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कश्मीर के लेतपुरा में आर्मी कॉन्वॉय पर हमला कर सकते हैं. खुफिया रिपोर्ट ने ये भी जानकारी दी है कि पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आईईडी के जरिये सुरक्षा बलों पर हमला करने का प्लान तैयार किया है.

देखें: आजतक LIVE TV

सभी खुफिया इनपुट्स के बाद घाटी में सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है. गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में कल रात आतंकियों ने बीजेपी के 3 नेताओं की हत्या कर दी थी. सेना आतंकियों की तलाश में है, लेकिन जो नेता मारे गए उनके घरों में मातम है. नेताओं के परिजन गम और गुस्से में हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement