Advertisement

J-K: कश्मीर के हंदवाड़ा में लगी भीषण आग, कई मकान और पालतू जानवर जलकर राख

आग लगने की घटना के बाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 21 आरआर, नागरिक प्रशासन और स्थानीय लोग आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

कश्मीर में हंदवाड़ा के एक इलाके में लगी भीषण आग कश्मीर में हंदवाड़ा के एक इलाके में लगी भीषण आग
अशरफ वानी
  • जम्मू,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST

Jammu-Kashmir: कश्मीर के हंदवाड़ा के शातिगाम राजवार इलाके के यंगेरहर वाडर में भीषण आग लग गई है. जानकारी के मुताबिक, आग लगने के बाद कई आवासीय मकान जलकर राख हो गए, जबकि बड़ी संख्या में पालतू जानवर जिंदा जल गए हैं. फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना की 21 आरआर, नागरिक प्रशासन और स्थानीय लोग आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, कम से कम आठ आवासीय घर पहले ही जलकर खाक हो चुके हैं और अज्ञात संख्या में पालतू जानवर भी झुलस गए हैं. बता दें कि आग की लपटें बहुत भयावह रूप से भड़क रही हैं.

यह भी पढ़ें: शहादत दिवस पर कश्मीर के नेताओं ने किया 'हाउस अरेस्ट' का दावा, महबूबा मुफ्ती ने शेयर की बंद गेट की तस्वीर

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर कई लकड़ी के घर हैं, जो पेड़ों से घिरे हैं और सड़कें भी तंग हैं. इस वजह से आग बुझाने का काम बहुत मुश्किल हो रहा है. खबर बनने तक, आग बुझाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चल रहा है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के LG को भी दिल्ली के LG जैसी शक्तियां!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement