Advertisement

जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में LoC के पास माइन ब्लास्ट, सेना के 6 जवान घायल

कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास माइन ब्लास्ट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान पेट्रोल पर थे, इस दौरान एक्सीडेंटल ब्लास्ट हो गया.

राजौरी में माइन ब्लास्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर) राजौरी में माइन ब्लास्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अशरफ वानी/सुनील जी भट्ट
  • राजौरी,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास माइन ब्लास्ट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, सेना के जवान पेट्रोल पर थे, इस दौरान एक्सीडेंटल ब्लास्ट हो गया. हादसा आज यानी 14 जनवरी को करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ. 5/3 गोरखा राइफल्स (GR) की एक टुकड़ी खंबा किले के पास गश्त कर रही थी, तभी यह हादस हुआ.

Advertisement

घायलों में ये जवान शामिल 

1. हवलदार एम गुरुंग (41) 
2. हवलदार जे थप्पा (41)
3. हवलदार जंग बहादुर राणा (41) 
4. हवलदार आर राणा (38)
5. हवलदार पी बद्र राणा (39) 
6. हवलदार वी गुरुंग (38)

हादसे में घायल सभी जवानों को इलाज के लिए 150 जनरल अस्पताल (GH) राजौरी ले जाया गया है. रिपोर्ट बताती है कि उनकी हालत स्थिर है, उन्हें मामूली चोटें आई हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement