Advertisement

एक हफ्ते में 9 टॉप आतंकियों का सफाया, कश्मीर में हमलों का ट्रेंड बदला तो सुरक्षाबलों ने भी बदली रणनीति

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले हफ्ते में 5 आम नागरिकों को आतंकियों ने निशाना बनाया था. इसके बाद सुरक्षा बल एक हफ्ते में 9 टॉप आतंकियों को ढेर कर चुके हैं.

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बदली रणनीति जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बदली रणनीति
aajtak.in
  • श्रीनगर,
  • 14 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST
  • जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने 5 आम नागरिकों की जान ली थी
  • पिछले सात दिनों में सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पिछले दिनों आम लोगों पर हमले अचानक बढ़ गए. कश्मीर में हमलों के इस बदले ट्रेंड को सुरक्षा बलों ने भी जल्दी भांप लिया और एक्शन तेज कर दिया है. नई रणनीति के तहत आतंकियों की जल्दी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है. पिछले एक हफ्ते में ही  9 टॉप आतंकियों का सफाया हो चुका है.

Advertisement

मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन, जैश ए मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और द रसिस्टेंस फोर्स (TRF) के सदस्य थे. ये लोग अलग-अलग आतंकी घटनाओं में शामिल थे. इन घटनाओं में सुरक्षा बल के जवानों, आम लोगों को निशाना बनाया गया था. पढ़ें मारे गए आतंकियों में कौन-कौन शामिल

1. अकीब बशीर, शोपियां

बशीर अहमद का बेटा अकीब बशीर कुमार हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था. वह 'A' कैटेगिरी का आतंकी था. 8 अक्टूबर 2021 को उसे श्रीनगर के नातिपोरा में मार गिराया गया.

- चनपोरा में CRPF पार्टी पर ग्रेनेड हमले में शामिल था जिसमें एक जवान और एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
- सन्त नगर श्रीनगर में CRPF पार्टी पर ग्रेनेड हमले में शामिल था जिसमें CRPF का 01 जवान घायल था.
- स्थानीय युवाओं को आतंकवादी रैंक में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में शामिल था.

Advertisement

2. इम्तियाज अहमद डार

इम्तियाज अहमद डार (पिता का नाम फारुख अहमद डार) लश्कर ए तैयबा का आतंकी था. 'C' कैटेगिरी के इस आतंकी को 11 अक्टूबर 2021 को बांदिपोरा में मारा गया.

- मोहम्मद शफी लोन उर्फ सोनू की हत्या में शामिल था.

3. यावर गनी डार

यावर (पिता का नाम अब्दुल गनी डार) जैश ए मोहम्मद से जुड़ा था. 'C' कैटेगिरी का यह आतंकी 11 अक्टूबर 2021 को अनंतनाग में ढेर किया गया था. 

- स्थानीय युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए प्रेरित करता था.

4. दानिश हुसैन डार

दानिश (पिता का नाम हुसैन डार) लश्कर ए तैयबा से जुड़ा 'C' कैटेगिरी का आतंकी था. उसे 12 अक्टूबर 2021 को शोपियां में मारा गया था.

- चतरगाम शोपियां में आम नागरिक पर गोली चलाई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
- स्थानीय युवाओं को आतंकवादी रैंक में शामिल होने के लिए प्रेरित किया.

5. यावर हसन नाइको

पांचवें आतंकी का नाम यावर हसन नाइको है. वह हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था. 'C' श्रेणी के इस आतंकी को सुरक्षा बलों ने 12 अक्टूबर 2021 को शोपियां में ढेर किया था.

- यावर हसन ने शोपियां में पुलिस और सुरक्षा बलों के नाके पर फायरिंग की थी.

6. मुख्तार अहमद शाह

Advertisement

आतंकी मुख्तार अहमद शाह (पिता का नाम शिराज शाह) लश्कर और टीआरएफ से जुड़ा था. 'C' कैटेगिरी के इस आतंकी को 12 अक्टूबर को शोपियां में ही मारा गया था.

- मुख्तार अहमद शाह ने ही बिहार के विरेंद्र पासवान की हत्या की थी. वह श्रीनगर के लाल बाजार में सामान बेचता था.

7. खुबैब अहमद नेंगरू

खुबैब अहमद नेंगरू हिजबुल मुजाहिदीन का 'C' कैटेगिरी का आतंकी था. उसे 12 अक्टूबर 2021 को शोपियां के फेरारीपुरा में मारा गया था.

- खुबैब अहमद ने शोपियां में एक आम नागरिक की जान ली थी.

8. उबेद अहमद डार

उबेद लश्कर और टीआरएफ से जुड़ा था.  'C' श्रेणी के आतंकी को 12 अक्टूबर को ही खुबैब के साथ ढेर किया गया था.

- उबेद ने अपने साथियों के साथ मिलकर कुलगाम में पुलिस पार्टी पर हमला किया था. इसमें दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.

9. शमशीन अहमद सोफी

'A' कैटेगिरी के टॉप आतंकी सोफी को 13 अक्टूबर 2021 को अवंतीपुरा में ढेर किया गया है. वह जैश ए मोहम्मद से जुड़ा था.

- त्राल शहर में एक आम नागरिक की हत्या में शामिल था.
- अनंतनाग के फतेहपोरा इलाके में एक नागरिक की हत्या में शामिल था.
- हिलेर इलाके में मंज़ूर अहमद डार नाम के पुलिस वाले पर फायरिंग की थी, बाद में मंजूर शहीद हो गए थे.
- युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए प्रेरित करता था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement