Advertisement

जम्मू-कश्मीर में फिर हुआ गैर-कश्मीरी नागरिक पर हमला, गोलीबारी में एक घायल

जम्मू-कश्मीर के बटागुंड त्राल में हुई गोलीबारी में एक शख्स के घायल होने की खबर है. उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.

गैर-कश्मीरी नागरिक पर हमला गैर-कश्मीरी नागरिक पर हमला
अशरफ वानी
  • जम्मू,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर से गैर-कश्मीरी लोगों पर हमले का मामला सामने आया है. बटागुंड त्राल में हुई गोलीबारी में एक शख्स के घायल होने की खबर है. उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि कश्मीर के अंदर एक हफ्ते में इस तरह का तीसरा हमला है. पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के शोपियां इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में संगठित आतंकवाद कम होने के बाद टारगेट किलिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. पिछले साल भी आतंकियों ने अलग-अलग इलाकों में गैर-कश्मीरियों की चुन-चुन कर हत्या की थी. अनंतनाग, पुलवामा और पुंछ में टारगेट किलिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं. 

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: शोपियां में गैर-कश्मीरी युवक की आतंकियों ने की गोली मारकर हत्या, सुरक्षाबलों ने की इलाके की घेराबंदी

इससे पहले भी हुई हैं हत्याएं

इसी साल फरवरी में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने टारगेट किलिंग को अंजाम देते हुए हब्बा कदल इलाके में सिख समुदाय के दो लोगों को AK राइफल से गोली मार दी थी. अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल और रोहित की इस हमले में मौत हो गई थी. इससे पहले फरवरी 2023 की सुबह आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी. वहीं, मई 2023 में आतंकियों ने अनंतनाग के रहने वाले शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement