Advertisement

उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव कराया, 4 महीने में वादा पूरा किया

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, "विकसित भारत के लिए बेहतर संसाधन जरूरी है. जो देश की बेहतरी नहीं चाहते हैं, वे हारेंगे. मुल्क, जम्मू-कश्मीर और यहां की जम्हूरियात का नुकसान होते हुए हम नहीं देखेंगे. इस टनल की वजह से साल के 12 महीने सोनमर्ग में टूरिज्म होगा."

नरेंद्र मोदी और उमर अब्दुल्ला नरेंद्र मोदी और उमर अब्दुल्ला
aajtak.in
  • जम्मू-कश्मीर,
  • 13 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे. यहां उन्होंने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. टनल के उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आपने 4 महीने में अपना वादा निभाया और कहा था उसे पूरा किया. आपने बिना किसी गड़बड़ी के घाटी में चुनाव संपन्न करवाया. 

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'आपने (पीएम मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान 3 बहुत अहम बातें कही थीं. आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह सच में आपके काम से साबित होता है. उस दौरान आपने जम्मू-कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा. आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के अंदर चुनाव हुए. एक नई सरकार चुनी गई और परिणाम यह है कि मुख्यमंत्री के रूप में मैं यहां आपसे बात कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें: 'मैं एक बड़ी सौगात लेकर सेवक के रूप में आया हूं...', कश्मीर के सोनमर्ग में टनल उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी
'

Advertisement

#WATCH | Sonamarg: Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah says, "You (PM Modi) said 3 very important things during your program in Srinagar on International Yoga Day. You said that you are working on eliminating- Dil ki Doori (difference of hearts) and Delhi ki Doori (distance from… pic.twitter.com/NSjG1DdLpD

— ANI (@ANI) January 13, 2025

उन्होंने कहा कि लोगों ने चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कहीं भी किसी धांधली या सत्ता के दुरुपयोग की कोई शिकायत नहीं मिली. सीएम उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री जी, आपने जम्मू-कश्मीर के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने का भी वादा किया था. लोग मुझसे इस बारे में पूछते रहते हैं और मैं उन्हें याद दिलाता रहता हूं कि पीएम मोदी ने चुनाव कराने का अपना वादा पूरा किया. मुझे विश्वास है कि जल्द ही यह वादा भी पूरा होगा और जम्मू-कश्मीर एक बार फिर इस देश का एक राज्य होगा.'

यह भी पढ़ें: Z Morh Tunnel के काम को रोकने के लिए आतंकियों ने किया था हमला, 6.5 KM लंबा ये टनल क्यों है खास

यह टनल पूरे साल सोनमर्ग को श्रीनगर से जोड़े रखेगी

उमर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से बॉर्डर पर सीज फायर से दूरदराज के इलाकों को काफी फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, चाहे माछिल, गुरेज, करनाह या केरन हो, अधिक पर्यटकों के आने से लोगों को विकास और पर्यटन के मामले में फायदा हो रहा है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सोनमर्ग में Z-MORH टनल के खुलने से ऊपरी इलाकों के लोगों को अब मैदानी इलाकों की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि सड़क संपर्क साल भर उपलब्ध रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये सभी प्रोजेक्ट 370 हटने से पहली की, कभी तो बनना ही था', Z- मोड़ टनल को लेकर बोले उमर अब्दुल्ला, देखें

₹2,700 करोड़ की लागत से बनी 6.5 KM लंबी सुरंग

उन्होंने Z-MORH टनल निर्माण परियोजना में शामिल उन 7नागरिकों को याद किया, जिन्हें पिछले साल गगनगीर में आतंकवादियों ने मार डाला था. गांदरबल जिले में गगनगीर और सोनमर्ग को जोड़ने वाली 6.5 किमी लंबी इस दो-लेन वाली सुरंग का निर्माण ₹2,700 करोड़ से अधिक की लागत से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया गया है. सुरंग में 7.5 मीटर चौड़ा इमरजेंसी एग्जिट रूट भी है. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि Z-MORH टनल गांदरबल जिले में सोनमर्ग रिसॉर्ट को प्रसिद्ध गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट सिटी की तरह विंटर स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने में सक्षम बनाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement