Advertisement

अचानक करोड़पति बना Jamtara का लड़का, मोबाइल एप पर क्रिकेट टीम बनाकर जीते ₹1 करोड़; शराब दुकान में करता है सेल्समैन का काम

Jamtara News: बेहद ग़रीबी गुजर बसर कर रहे मिथिलेश ने बताया कि 1 करोड़ रुपए जीतने के बाद उसके दिन फिरने वाले हैं. इस पैसों को वह बेटी की शादी मकान बनाने और व्यवसाय शुरू करने के लिए उपयोग में लाएगा.

इनाम जीतने वाला युवक मिथिलेश रजवाड़. इनाम जीतने वाला युवक मिथिलेश रजवाड़.
देवाशीष भारती
  • जामताड़ा ,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

झारखंड के जामताड़ा का एक युवक dream11 में एक करोड रुपए इनाम जीता है. पिछले 3 महीने से यह युवक dream11 में टीम बना रहा था और बीती रात उसे सफलता मिली. इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद युवक और उसके परिवार के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं बचा है. 

ड्रीम 11 का विनर मिथिलेश राजवाड़ नामक यह युवक जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड मुख्यालय के मंडल टोला का रहने वाला है. युवक शराब दुकान में सेल्समैन का काम करता है. एक करोड़ इनाम मिलने के बाद युवक के खुशी का ठिकाना नहीं है. उसके परिवार के लोग भी काफी खुश हैं. 

Advertisement

काफी ग़रीबी में जी रहे मिथिलेश ने बताया कि अब उसके दिन बहुरनेवाला है. इस पैसों को वह बेटी की शादी मकान बनाने और व्यवसाय शुरू करने के लिए उपयोग में लाएगा. देखें Video:-

युवक के भाई ने बताया कि इनाम से परिवार के लोग काफी खुश हैं. एक करोड़ के इनाम की राशि जीतने को लेकर मिथिलेश को लोग बधाइयां देने पहुंच रहे हैं. वहीं, चौक चौराहा में यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement