Advertisement

शिंजो आबे ने ट्वीट कर कहा PM मोदी का शुक्रिया, कर चुके हैं इस्तीफे का ऐलान

शिंजो आबे बीते दिनों खराब तबीयत के कारण जापान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तब उनके लिए ट्वीट किया था, जिस पर अब जवाब आया है.

शिंजो आबे ने कहा पीएम मोदी को शुक्रिया (फाइल) शिंजो आबे ने कहा पीएम मोदी को शुक्रिया (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST
  • पीएम मोदी को शिंजो आबे का जवाब
  • आपके शब्दों के लिए बहुत शुक्रिया: आबे
  • पीएम पद से इस्तीफा दे चुके हैं शिंजो आबे

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने खराब स्वास्थ्य की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीते दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसका ऐलान किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाद ट्वीट कर उनके नाम संदेश दिया था, जिस पर अब शिंजो आबे का जवाब आया है. 

शिंजो आबे ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आपके गर्मजोशी भरे शब्दों ने मेरे दिल को छू लिया. मैं आपको बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि ये साझेदारी आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी’.

Advertisement

बता दें कि शिंजो आबे के ऐलान के बाद 28 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की थी. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘मेरे दोस्त शिंजो आबे के खराब स्वास्थ्य के बारे में जानकर दुख हुआ. पिछले कुछ वर्षों में आपकी अगुवाई में भारत-जापान की साझेदारी काफी मजबूत हुई है. मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी जब से गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तभी से ही उनके शिंजो आबे के साथ अच्छे संबंध रहे थे. इसके बाद 2014 में जब नरेंद्र मोदी दिल्ली आए तो भारत-जापान के रिश्ते नए मुकाम पर पहुंचे. शिंजो आबे भी इस दौरान कई बार भारत दौरे पर आए.

शिंजो आबे की बात करें तो वो 2012 से ही जापान के प्रधानमंत्री थे, इससे पहले भी वो एक बार खराब स्वास्थ्य के कारण पद से इस्तीफा दे चुके थे. लेकिन 2012 के बाद से लगातार अपने पद पर थे. बीते कुछ वक्त में उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा, यही कारण रहा कि उन्होंने अपना पद छोड़ दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी शिंजो आबे के इस्तीफे के बाद उनसे बात की थी. ट्रंप ने अपने ट्वीट में कहा था कि शिंजो आबे को जापान के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री के तौर पर याद किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement