Advertisement

'भारत अदभुत देश, इससे प्यार करती हूं...', होली पर बदसलूकी का शिकार हुई जापानी महिला ने किया ट्वीट

होली के दिन राजधानी दिल्ली में एक जापानी महिला के साथ बदसलूकी की गई थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक किशोर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. अब इस मामले पर पीड़ित जापानी महिला ने ट्वीट कर भारत को अद्भुत देश बताया है.

होली के जापानी महिला से हुई दिल्ली में बदसलूकी होली के जापानी महिला से हुई दिल्ली में बदसलूकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

होली के दिन दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में जापानी महिला से हुई बदसलूकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. विदेशी महिला से हुई बदसलूकी के इस मामले में पुलिस तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. पीड़ित जापानी महिला ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उन लोगों से माफी मांगी जो वीडियो से आहत हुए हैं. महिला ने कहा कि रंगों के त्योहार होली के दिन जो कुछ भी हुआ, उसके बावजूद भी वह भारत से प्यार करती हैं.

Advertisement

महिला ने खुद पोस्ट किया था वीडियो

शनिवार को जापानी भाषा में पोस्ट किए गए एक लंबे ट्विटर थ्रेड में महिला ने कहा कि उसी ने मूल रूप से यह वीडियो पोस्ट किया था. जब वीडियो वायरल हुआ तो वह डर गईं और उसने वीडियो को डिलीट कर दिया. महिला ने जापानी भाषा में लिखा, 'हम ईमानदारी से उन लोगों से माफी मांगते हैं जो इस वीडियो से आहत हैं.' जापानी महिला के मुताबिक, उसने सुना था कि होली के दौरान किसी महिला का बाहर निकलना खतरनाक होता है. जब उसके साथ बदसलूकी की गई तब वह 35 दोस्तों के समूह के साथ थीं और उसे जबरदस्ती रंग लगाया गया. महिला ने कहा कि वीडियो गलती से उसके एक जापानी मित्र द्वारा बनाया गया था और उसका होली के बारे में कुछ भी नकारात्मक संदेश देने का कोई इरादा नहीं था.

Advertisement

भारत को बताया अद्भुत देश

जापानी महिला ने लिखा, 'वास्तविक होली का त्योहार एक अद्भुत और मजेदार पारंपरिक त्योहार है, जिसका उद्देश्य एक-दूसरे पर रंग और पानी डालकर वसंत के आगमन का जश्न मनाना तथा शरीर पर लगे रंग या सोशल स्टेट्स की परवाह किए बिना इसका आनंद लेना है. मैं कई तरह से लोगों द्वारा चिंता जाहिर करने के लिए अपनी तरफ से ईमानदारी से माफी मांगना चाहती हूं. मेरा लक्ष्य भारत के सकारात्मक पहलुओं और खुशियों को बताना था.'

कई बार आ चुकी हैं भारत

महिला ने पुलिस कार्रवाई पर भरोसा जताते हुए कहा कि उसे भारत की हर चीज से प्यार है और वह कई बार भारत आ चुकी है. उन्होंने लिखा, 'यह एक अद्भुत देश है, जहां अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो भी आप इससे नफरत नहीं कर सकते' आपको बता दें कि दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में पुरुषों के एक समूह द्वारा होली के दिन जापानी महिला से छेड़छाड़ हुई थी और इसका एक वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ था. वीडियो में दिख रहा है कि लोगों ने उसके सिर पर एक अंडा भी फोड़ दिया. वीडियो में वह एक शख्स को थप्पड़ मारती भी नजर आ रही हैं.

पुलिस का एक्शन
लड़की एक जापानी पर्यटक है जो दिल्ली के पहाड़गंज में रह रही थीं और अब बांग्लादेश चली गई है.वीडियो में दिख रहे लड़कों की पहचान अधिकारियों और स्थानीय खुफिया विभाग के गहन प्रयासों के बाद कर ली गई है. मामले में एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को पकड़कर पूछताछ की गई है. उन्होंने वीडियो में देखी गई घटना के बारे में स्वीकार किया है. ये सभी पहाड़गंज इलाके के रहने वाले हैं और होली के लिए उस तरफ गए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement