Advertisement

9वीं क्लास के स्टूडेंट की गर्दन से आर-पार हुआ भाला, स्कूल में स्पोर्ट्स मीट के दौरान हुआ हादसा

Odisha: स्कूल में प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक छात्र ने भाला फेंका था, जो पास खड़े दूसरे छात्र सदानंद मेहर की गर्दन के दाईं ओर से लगते हुए बाईं तरफ पार हो गया. आनन-फानन में घायल को बलांगिर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया.

स्टूडेंट की गर्दन के आर-पार हो गया भाला. स्टूडेंट की गर्दन के आर-पार हो गया भाला.
aajtak.in
  • बलांगिर ,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

ओडिशा के बलांगिर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.  यहां एक सरकारी स्कूल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता (Annual Sports Meet) के दौरान गर्दन में भाला घुस जाने से 9वीं कक्षा का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

Advertisement

अगलपुर बॉयज पंचायत हाई स्कूल में अभ्यास सत्र के दौरान एक छात्र ने भाला फेंका था, जो पास खड़े छात्र सदानंद मेहर की गर्दन के दाईं ओर से लगते हुए बाईं तरफ पार हो गया. ठोड़ी के नीचे फंसे भाले के साथ घायल को बलांगिर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. हालांकि, मेहर अब अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है. 

जिलाधिकारी (DM) चंचल राणा ने बताया कि स्कूल में एक स्पोर्ट्स मीट आयोजित की गई थी और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई. हमें यह जानकार राहत मिली है कि बच्चे की हालत अब खतरे से बाहर है. जिला कलेक्टर ने छात्र के परिवार को 30 हजार रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है. 

उधर, राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने यह भी निर्देश दिया है कि घायल छात्र को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए और इसके लिए आवश्यक धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. 

Advertisement

वहीं, दुर्घटना के बारे में बात करते हुए, बच्चे के चाचा अच्युतानंद मेहर ने बताया कि स्कूल के अधिकारियों से हमें इस बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद हम अस्पताल पहुंचे. वहीं, इस हादसे के बाद स्कूल में खेल प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है. 

गांव में दी जा रही थी तीरंदाजी की ट्रेनिंग, बच्चे के गाल में जा घुसा तीर

बता दें कि एक ऐसा ही मामला पिछले दिनों महाराष्ट्र से सामने आया था. अमरावती जिले की दरियापुर तहसील स्थित एक सरकारी मैदान में तीर कमान प्रशिक्षण के दौरान एक बच्चे की आंख के पास तीर जा घुसा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement