Advertisement

दिल्ली-मेरठ टोल चार्ज बढ़ने पर बोले जयंत चौधरी, किस आधार पर बढ़ा दिया रेट

दिल्ली मेरठ टोल के दाम बढ़ने पर रालोद नेता कहा कि एक अप्रैल से दाम बढ़ाए जाने का मतलब समझ से परे है. बता दें कि अब वाहन चालकों को एक अप्रैल से 155 रुपये टोल का भुगतान करना पड़ेगा.

रालोद नेता जयंत चौधरी (फाइल फोटो) रालोद नेता जयंत चौधरी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • दिल्ली-मेरठ टोल के रेट अब 155 रुपये
  • दरों में 10 से 15% की बढ़ोतरी की गई

अब दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 1 अप्रैल से वाहन चलाना महंगा हो जाएगा. एनएचएआई से मंजूरी मिलने के बाद सराय काले खां से मेरठ तक 155 रुपये प्रति कार एक तरफ से टोल देना होगा. लेकिन इस टोल वृद्धि को लेकर रालोद नेता जयंत चौधरी ने सवाल उठाया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इस मूल्य वृद्धि का कारण क्या है. कि एक अप्रैल से टोल वसूला जाना है. 

Advertisement

जयंत ने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या वाहनों की आवाजाही मंत्रालय के अनुमान से कम है. इसलिए टोल बढ़ाया जा रहा है. साथ ही कहा कि जब एक बार दाम तय हो गए और कॉन्ट्रैक्ट हो चुका है तो फिर यूं अचानक टोल बढ़ाने का क्या औचित्य है.

What is the reason for this price increase? The toll was to be charged from 1st April. Is the traffic volume lower than what the Ministry & Concessionaire estimated? Once contract has been given to maintain the stretch, what is the imperative to hike toll? https://t.co/ERLKON9h6O

— Jayant Singh (@jayantrld) March 25, 2022

बता दें कि सराय काले खां से मेरठ में काशी टोल प्लाजा तक टोल वसूली के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बीते साल ही नोटिफिकेशन जारी कर चुका है. अब दरों में 10 से 15% की बढ़ोतरी की गई है. पहले सराय काले खां से मेरठ के काशी टोल तक 140 रुपये टोल शुल्क तय किया गया था, लेकिन एक अप्रैल से यह बढ़कर 155 रुपये हो जाएगा. साथ ही नेशनल हाईवे-9 पर डासना से हापुड़ के बीच छिजारसी टोल प्लाजा पर भी शुल्क 10 फीसदी तक बढ़ जाएगा.

Advertisement

अभी सरायकाले खां से डासना के बीच सफर करने वालों से टोल नहीं लिया जाएगा, लेकिन डासना से आगे जाने वालों को टोल देना होगा. सराय काले खां से डासना के बीच कार से ऑटोमेटिक टोल वसूली की जाएगी. वहीं रालोद नेता जयंत चौधरी ने सरकार निशाना साधते हुए पूछा कि एक अप्रैल से टोल के दाम क्यों बढ़ाए जा रहे हैं. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement